बस्ती: जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में 70 वर्षीय महिला की लोहे की रॉड से पीटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आंख, मुंह और गले पर ताबड़तोड़ हमले के बाद महिला की मौके पर मौत हो गई. हत्या का आरोप सगे भतीजे गंगाराम पर है. हत्या का कारण तंत्र-मंत्र बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी गंगाराम को मौके से गिरप्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: मच्छर भगाने के लिए जलाया था अलाव, बुजुर्ग की हुई मौत
घर में भूत-प्रेत भेजने का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका गायत्री देवी द्वारा झाड़-फूक करके आरोपी गंगाराम के घर में भूत-प्रेत भेज दिया गया था. दोनों के घर में काफी दिनों से इसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. महिला पर आरोप है कि उसने गंगाराम को परेशान करने के लिए उसके परिवार में भूत भेज दिया था. इस कारण गंगाराम और उसके परिवार के लोग बीमार हो रहे थे. घर में अशांति बनी रहती थी. इस बात को लेकर आए दिन दोनो पक्षों में झगड़ा भी होता रहता था. आरोपी के परिवार द्वारा बार-बार मना करने पर भी गयत्री देवी नहीं मानी. अंत में परेशान होकर गंगाराम ने अपनी सगी चाची गयत्री देवी की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी.