बस्ती: बोर्ड परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद बस्ती जिला चर्चा में है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नकल को अफवाह बताते हैं. वहीं जिला प्रशासन नकल की पुष्टि करता है. जब ये सवाल प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह से पूछा गया तो वे भी गोलमोल जवाब देते नजर आए.
दरअसल कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जिला योजना की बैठक में शामिल होने जनपद पहुंचे थे. बैठक में इस बार बजट में तकरीबन 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. जिला योजना के लिए कुल चार अरब 76 करोड़ 83 लाख रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.
इस दौरान नकल को लेकर पत्रकारों के सवाल पर राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नकल की बात को अफवाह बताया है तो वही तथ्य है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने कही नकल होते पकड़ा है और कार्रवाई की है तो ये उनका कर्तव्य है.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार नकलविहीन परीक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि डिप्टी सीएम भी परीक्षा सेंटर तक पहुंचे हैं, ये बहुत ही स्वागत योग्य कदम है.
बता दें कि कई विषयों के पेपर आउट होने की खबर के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने नकल की खबर को अफवाह बताया. वहीं जिला प्रशासन ने नकल होने की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की. आजम खां के जेल जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसी आधार पर आजम खां जेल भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में किसी भी तरह से किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाता. इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं.
ये भी पढ़ें- UP BOARD EXAM: बस्ती में परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, CCTV ने खोली पोल