ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल - लूट की घटना

बस्‍ती में नगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में नगर थाने का एक सिपाही भी घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली.
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:36 PM IST

बस्ती : जिले में पिछले दिनों हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस मुठभेड़ में गोली लगमने के बाद लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई मुठभेड़ में एक सिपाही आनंद दुबे भी घायल हुआ है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह के पास से लूट के 11 हजार रुपए और असलहा भी बरामद किया है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं. एक सप्ताह पहले नगर थाने के बगल में ही असलहे की नोंक पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली.

दरअसल नगर थाना क्षेत्र में एक वांछित बदमाश अनूप सिंह के होने की सूचना एसओजी टीम को मिली थी. जिसके बाद एसओजी, सर्विलांस टीम और नगर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के 11 हजार रुपए नगद और असलहा बरामद हुआ है. मुठभेड़ में नगर थाने पर तैनात सिपाही आनंद दुबे के हाथ में भी गोली लगी है. दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि यह बदमाश नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुए ग्राहक सेवा केंद्र लूट कांड में शामिल था. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ कई थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

बस्ती : जिले में पिछले दिनों हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस मुठभेड़ में गोली लगमने के बाद लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई मुठभेड़ में एक सिपाही आनंद दुबे भी घायल हुआ है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह के पास से लूट के 11 हजार रुपए और असलहा भी बरामद किया है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं. एक सप्ताह पहले नगर थाने के बगल में ही असलहे की नोंक पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली.

दरअसल नगर थाना क्षेत्र में एक वांछित बदमाश अनूप सिंह के होने की सूचना एसओजी टीम को मिली थी. जिसके बाद एसओजी, सर्विलांस टीम और नगर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के 11 हजार रुपए नगद और असलहा बरामद हुआ है. मुठभेड़ में नगर थाने पर तैनात सिपाही आनंद दुबे के हाथ में भी गोली लगी है. दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि यह बदमाश नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुए ग्राहक सेवा केंद्र लूट कांड में शामिल था. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ कई थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.