बस्तीः जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव निवासी मुराली चौधरी को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की घटना से सदमे में चल रहीं. उसकी पत्नी नीलम की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने उसका शव एसपी कार्यालय के पास सड़क पर रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- बांदा: मूलभूत समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
1 अगस्त को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव में उमेश चौधरी नामक युवक की फांसी लगाने से मौत के मामले पुलिस ने बाद में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी सोनी को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में गांव के ही मुराली चौधरी को भी उमेश का हत्यारोपित बना दिया गया. पिता रामसुमेर ने कहा कि मुराली की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने उमेश को फंसरी काटकर नीचे उतारा था. पुलिस ने उल्टे मुराली चौधरी ही हत्या का मुल्जिम बना दिया.
मामले में मुरारी के पिता रामसुमेर ने मुंडेरवा के प्रभारी निरीक्षक पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह रकम नहीं दे पाए तो उनके बेटे को घटना के एक माह बाद दो सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. यह सदमा उनकी बहू नीलम बर्दाश्त नहीं कर सकी और सोमवार को उसने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. जैसे ही गांव में इस बात की जानकारी पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंच गए और बाद में शव लेकर डीएम से मिलने के लिए निकल पड़े.
इसे भी पढ़ें- मोटर व्हीकल एक्ट और बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन
ग्रामीण शव को चारपाई पर रखकर डीएम से मिलने उनके आवास पर जा रहे थे, इसी बीच सीओ सिटी आलोक सिंह, सीओ रुधौली एसपी सिंह, सीओ कलवारी, कोतवाल एमपी चतुर्वेदी सहित कटरा, सिविल लाइंस आदि पहुंच गए. ग्रामीणों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया तो उन्होने एसपी कार्यालय के पास ही सड़क पर शव रख दिया और रास्ता जाम कर दिया.
बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंच गए. उनको देखते ही परिजनों ने मुंडेरवा एसओ पर दो लाख रुपये मांगने और न देने पर युवक को फर्जी फंसाने का आरोप लगाया. ग्रामीण थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर प्रकरण की जांच कराने की मांग की. विधायक ने उन्हे जांच का आश्वासन दिया.
कुछ दिन पहले एक हत्या के मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है, मैने इन लोगों से ज्ञापन ले लिया है. जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कारवाई की जाएगी.
-पंकज, एएसपी