ETV Bharat / state

बस्ती: उपडाकघर की हालत बदतर, लोगों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के बस्ती में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बचत डाकघर की स्थिति आज बद से बदतर होती जा रही है. इस योजना को चलाने के पीछे केवल एक ही मकसद था ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जनता का विकास हो सके. लेकिन आज यह योजना खुद ही विकास के लिये तरस रही है.

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:14 AM IST

etv bharat
उपडाकघर में उपभोक्ताओं परेशान

बस्ती: उपडाकघर हरैया में आधुनिक तकनीक से कार्य तो शुरू हो गया लेकिन अभी तक इस डाकघर के पास अपना भवन भी नहीं है. इस विभाग के जिम्मेदार खुद ही सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं. डाकघर हरैया मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वही जरूरी फाइलों को रखने के लिए इनके पास आलमारी तक नहीं है.

उपडाकघर में उपभोक्ता परेशान.

खास बातें-

  • केन्द्र सरकार की महत्कांक्षी योजना बचत डाकघर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जनता का विकास करना सरकार का मकसद था.
  • देखते ही देखते केंद्र सरकार की यह योजना खुद ही विकास के लिये तरसने लगी है.
  • वहीं हरैया उपडाकघर के पास खुद का भवन नहीं है. ज्यादातर फाइलें इधर उधर पड़ी धूल फांक रही हैं.


उपडाकघर की हालत खराब उपभोक्ता परेशान-
दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि इस डाकघर में लाइट की व्यवस्था तक नहीं है. जिससे उपभोक्ताओं को दिन में ही मोबाइल के टॉर्च के सहारे फॉर्म भरना पड़ता है. अभी तक यहां साफ सफाई के लिए एक भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है. जिससे पूरे डाकघर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस डाकघर में एक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. उपभोक्ताओं को बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-
यह केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी योजना है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने नया रूप दिया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता यहां के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लगा रहे हैं. जगह जगह पान-गुटखा थूका हुआ पड़ा है पान के लाल निशान दीवालों की शान बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

उपडाकघर में व्यवस्था का आभाव-
इस उपडाकघर में अग्निशमन यंत्र और पोस्ट बॉक्स एक कोने में पड़े सड़ रहे हैं. यहां के बोर्ड का भी पता नही है, जनता को बाजार में पोस्ट आँफिस का पता पूछते हुए आना पड़ता है. पूरा आफिस गंदगी से भरा हुआ है. लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अलमारी नहीं होने से फाइलें जहां तहां पड़ी हुई हैं

कई बार इसकी सूचना विभाग के जिम्मेदारों को दी गई लेकिन कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है. तो हम क्या करें. हमने पत्र लिखा है कि यह भवन डाकघर के लिए सही नही हैं. यहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए नए भवन की व्यवस्था की जाए.
केशव गुप्ता, पोस्ट मास्टर

बस्ती: उपडाकघर हरैया में आधुनिक तकनीक से कार्य तो शुरू हो गया लेकिन अभी तक इस डाकघर के पास अपना भवन भी नहीं है. इस विभाग के जिम्मेदार खुद ही सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं. डाकघर हरैया मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वही जरूरी फाइलों को रखने के लिए इनके पास आलमारी तक नहीं है.

उपडाकघर में उपभोक्ता परेशान.

खास बातें-

  • केन्द्र सरकार की महत्कांक्षी योजना बचत डाकघर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जनता का विकास करना सरकार का मकसद था.
  • देखते ही देखते केंद्र सरकार की यह योजना खुद ही विकास के लिये तरसने लगी है.
  • वहीं हरैया उपडाकघर के पास खुद का भवन नहीं है. ज्यादातर फाइलें इधर उधर पड़ी धूल फांक रही हैं.


उपडाकघर की हालत खराब उपभोक्ता परेशान-
दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि इस डाकघर में लाइट की व्यवस्था तक नहीं है. जिससे उपभोक्ताओं को दिन में ही मोबाइल के टॉर्च के सहारे फॉर्म भरना पड़ता है. अभी तक यहां साफ सफाई के लिए एक भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है. जिससे पूरे डाकघर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस डाकघर में एक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. उपभोक्ताओं को बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-
यह केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी योजना है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने नया रूप दिया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता यहां के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लगा रहे हैं. जगह जगह पान-गुटखा थूका हुआ पड़ा है पान के लाल निशान दीवालों की शान बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

उपडाकघर में व्यवस्था का आभाव-
इस उपडाकघर में अग्निशमन यंत्र और पोस्ट बॉक्स एक कोने में पड़े सड़ रहे हैं. यहां के बोर्ड का भी पता नही है, जनता को बाजार में पोस्ट आँफिस का पता पूछते हुए आना पड़ता है. पूरा आफिस गंदगी से भरा हुआ है. लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अलमारी नहीं होने से फाइलें जहां तहां पड़ी हुई हैं

कई बार इसकी सूचना विभाग के जिम्मेदारों को दी गई लेकिन कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है. तो हम क्या करें. हमने पत्र लिखा है कि यह भवन डाकघर के लिए सही नही हैं. यहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए नए भवन की व्यवस्था की जाए.
केशव गुप्ता, पोस्ट मास्टर

Intro:रिपोर्ट- प्रशांत सिंह
मो.9161087094
मो.8317019190
बस्ती यूपी

बस्ती: केन्द्र सरकार की महत्कांक्षी योजना बचत डाकघर की स्थिति आज बद से बदतर होती जा रही है. केन्द्र सरकार की डाकघर जैसी महत्वाकांक्षी योजना का चलाने के पीछे केवल एक ही मकसद था कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाली जनता का विकास हो लेकिन आज सरकार की यह योजना खुद ही विकास के लिये तरस रही है.

बस्ती जिले के उपडाकघर हरैया में आधुनिक तकनीक से कार्य तो शुरू हो गये लेकिन अभी तक इस डाकघर के पास अपना भवन नही है. इस विभाग के जिम्मेदार खुद ही सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है. डाकघर हरैया मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वही जरूरी फाइलों को रखने के लिए इनके पास आलमारी तक नही है. ज्यादातर फाइलें इधर उधर पड़ी धूल फाँक रही है. अग्निशमन यंत्र व पोस्ट बाँक्स एक कोने में पड़े सड़ रहे हैं. बोर्ड का भी पता नही है, जनता को बाजार मे पोस्ट आँफिस का पता पूछते हुए आना पड़ता है. कंप्यूटर व पूरा आफिस गंदगी से भरा हुआ है.

Body:दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि इस डाकघर में लाइट की व्यवस्था तक नही है. जिससे उपभोक्ताओं को दिन में ही मोबाईल के टॉर्च के सहारे फॉर्म भरना पड़ता है. अभी तक यहां साफ सफाई के लिए एक भी कर्मचारी उपलब्ध नही है. जिससे पूरे डाकघर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता यहां के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लगा रहे हैं. जगह जगह पान-गुटखा की पीक के लाल निशान दीवालों की शान बढ़ाते नजर आ जाएंगे. इस डाकघर में एक शौचालय तक की व्यवस्था नही है. उपभोक्ताओं को बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.

इस बाबत पोस्ट मास्टर से पूछा गया तो उन्होंने सारा ठीकर विभाग के ऊपर फोड़ दिया. उन्होंने बताया कि कई बार इसकी सूचना विभाग के जिम्मेदारों को दिया गया लेकिन कोई व्यवस्था नही मिल रही है तो हम क्या करें. उन्होंने कहा कि हमने पत्र लिखा है कि यह भवन डाकघर के लिए सही नही हैं, यहां मूल सुविधाएं भी उपलब्ध नही हैं इसलिए नए भवन की व्यवस्था की जाए.

बाइट...महिला उपभोक्ता, सुषमा
बाइट....पुरुष उपभोक्ता, अमित श्रीवास्तव
बाइट...पोस्ट मास्टर, केशव गुप्ता

बस्ती यूपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.