बस्ती: जिले के सभी ब्लॉक में पंचायत भवन का निर्माण 25 नवंबर तक पूरा प्रदेश सरकार को अवगत कराना था, लेकिन जिले में बहुत से बनने वाले पंचायत भवन पर निर्माण महज इसलिए नहीं हो पा रहा है कि कुछ जगहों पर लेखपालों के द्वारा बंजर को आबादी दर्ज करा दिया जाता है और जब इसकी जांच की जाती है तो उसे निरस्त करने की कार्रवाई की जाती. ऐसा ही प्रकरण बस्ती जिले के सदर ब्लॉक रुधौली में सामने आया है.
सदर ब्लॉक के रुधौली पिपरी ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन बनना था, जिसको लेकर ग्राम प्रधान कलावती देवी ने ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की गई. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक पर भेजा गया. वहीं जिला स्तर से गांव के लोगों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से पंचायत भवन के लिए सरकार से बजट भी आ गया.
जिस जमीन पर पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, वह जमीन बंजर थी. जिसको गांव के ही दबंगों ने सरकारी अधिकारियों की मिली भगत कर आबादी की जमीन घोषित कराकर उस पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद ग्राम प्रधान ने जब उस जमीन के कागज निकाले तो गांव वालों के होश उड़ गए. डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि इस जमीन को तुरंत खाली कराके वहां निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.
वहीं जब सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के प्रकरण पर डीपीआरओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में 19 ऐसे प्रकरण है. जहां पर विवाद होने के कारण अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. शीघ्र ही इसका निस्तारण कर दिया जाएगा. अगर किन्ही कारण से गांव के लोगों को आपत्ति होगी तो बैठक कर दूसरी जगह जमीन उपलब्ध करायी जाएगी.
वहीं ऐसे में देखने वाली बात होगी कि प्रशानिक अधिकारियों द्वारा शासन आदेश का पालन किया जाएगा या फिर उसकी धज्जियां उड़ाई जाएंगी. फिलहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.