ETV Bharat / state

फर्जी पत्रकार बन डॉक्टर से की वसूली की कोशिश, FIR दर्ज

यूपी के बस्ती में फर्जी पत्रकार बनकर लोगों को धमकाकर धन उगाही का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अभाव में फर्जी पत्रकार ने एक डॉक्टर के ऊपर अपना हथकंडा अपनाने की कोशिश की और वह खुद ही अपने बुने जाल में फंस गए.

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:37 PM IST

डॉक्टर ने फर्जी पत्रकार पर दर्ज कराई FIR
डॉक्टर ने फर्जी पत्रकार पर दर्ज कराई FIR

बस्ती: जिले में फर्जी पत्रकार बन लोगों को धमकाकर धन उगाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर पोर्टल चैनल खोलकर लोगों पर अपना रौब झड़ने लगा. पत्रकार का बैनर होने के चलते किसी ने उसकी कोई शिकायत नहीं की. जानकारी के आभाव के चलते फर्जी पत्रकार ने एक डॉक्टर के ऊपर अपना हथकंडा अपनाने की कोशिश की. इस दौरान वह खुद ही अपने बुने जाल में फंस गया.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला बस्ती जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. यहां अफजल और इम्तियाज नाम के दो शख्स पत्रकार बन अस्पताल में बने ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे और इलाज कर रहे डॉक्टर का वीडियो बनाने लगे. डॉक्टर श्याम सुंदर कन्नौजिया ने इसका विरोध किया, तो फर्जी पत्रकारों ने रौब दिखाते हुए डॉक्टर को धमकाने का प्रयास किया. इससे बात नहीं बनी, तो गाली और हाथापाई पर उतर आए. इस पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. इस पर पता चला कि पकड़ा गया अफजल पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है. अब फर्जी पत्रकार बन धन उगाही करता है.

डॉक्टर ने दी ये जानकारी
घटना के बावत डॉक्टर श्याम सुंदर कन्नौजिया ने बताया कि दो व्यक्ति अपने आप को मीडिया का बताते हुए ऑपरेशन थिएटर में घुस गए और जबरन वीडियो बनाने लगे. इसका विरोध किया गया, तो गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए. इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.


एसपी ने दी जानकारी
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 3 तारीख को दो युवक अफजल और इम्तियाज अपने आप को मीडियाकर्मी बताते हुए ऑपरेशन थिएटर में पहुंचकर रिकॉर्डिंग करने लगे. इसका विरोध डॉक्टर ने किया, तो वह मारपीट और गाली-गलौच पर उतर आए. दोनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अफजल पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बस्ती: जिले में फर्जी पत्रकार बन लोगों को धमकाकर धन उगाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर पोर्टल चैनल खोलकर लोगों पर अपना रौब झड़ने लगा. पत्रकार का बैनर होने के चलते किसी ने उसकी कोई शिकायत नहीं की. जानकारी के आभाव के चलते फर्जी पत्रकार ने एक डॉक्टर के ऊपर अपना हथकंडा अपनाने की कोशिश की. इस दौरान वह खुद ही अपने बुने जाल में फंस गया.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला बस्ती जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. यहां अफजल और इम्तियाज नाम के दो शख्स पत्रकार बन अस्पताल में बने ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे और इलाज कर रहे डॉक्टर का वीडियो बनाने लगे. डॉक्टर श्याम सुंदर कन्नौजिया ने इसका विरोध किया, तो फर्जी पत्रकारों ने रौब दिखाते हुए डॉक्टर को धमकाने का प्रयास किया. इससे बात नहीं बनी, तो गाली और हाथापाई पर उतर आए. इस पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. इस पर पता चला कि पकड़ा गया अफजल पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है. अब फर्जी पत्रकार बन धन उगाही करता है.

डॉक्टर ने दी ये जानकारी
घटना के बावत डॉक्टर श्याम सुंदर कन्नौजिया ने बताया कि दो व्यक्ति अपने आप को मीडिया का बताते हुए ऑपरेशन थिएटर में घुस गए और जबरन वीडियो बनाने लगे. इसका विरोध किया गया, तो गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए. इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.


एसपी ने दी जानकारी
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 3 तारीख को दो युवक अफजल और इम्तियाज अपने आप को मीडियाकर्मी बताते हुए ऑपरेशन थिएटर में पहुंचकर रिकॉर्डिंग करने लगे. इसका विरोध डॉक्टर ने किया, तो वह मारपीट और गाली-गलौच पर उतर आए. दोनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अफजल पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.