बस्ती: जनपद में नए साल का आगाज बड़े ही अनूठे अंदाज में किया गया. डीएम आशुतोष निरंजन की पहल पर साल के पहले दिन 'नव वर्ष, नव उत्कर्ष' अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें बुधवार को तीन हजार विकास कार्यों का शिलान्यास एक साथ किया गया.
इस अभियान के तहत गांवों के विकास के लिए 50 करोड़ का बजट बनाया गया है. जिससे गांवों में 129 सामुदायिक शौचालय, 224 विद्यालयों का जीर्णोद्धार, गांवों में 20 खेल के मैदान, 129 कम्पोस्ट गड्ढे, 336 सोकपिट, 235 पशु चरन, 991 संपर्क मार्ग, 66 तालाबों का जीर्णोद्धार, 77 नालों की सफाई समेत 403 अन्य कार्यों की बुधवार को एक साथ शुरुआत की गई. इसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये गए थे उन्होंने कार्यस्थल पर जाकर विधि-विधान से पूजा के बाद काम की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें: बस्ती: सरकार के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, ठंड से ठिठुर रहे गोवंश
डीएम आशुतोष निरंजन ने डारीडीहा गांव में भूमि पूजन कर शौचालय की नींव रख कर इसकी शुरुआत की. इसके अलावा विधायकों ने भी जनपद के अलग-अलग गांवों में अन्य कामों की शुरुआत की.
हम लोग इस साल के पहले माह को 'नव वर्ष नव उत्कर्ष' के रूप में मना रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य गांवों के उत्थान का है. इस कार्यक्रम के तहत जनपद के गांवों में एक साथ काम शुरू कराया गया है. इसमें 50 करोड़ की लागत से लगभग 3 हजार विकास कार्यों की शुरुआत गांवों में की गई है. पूरे महीने को ग्राम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
-आशुतोष निरंजन, डीएम