ETV Bharat / state

बस्ती: बिजली विभाग को चूना लगाने वाले 3 अधिकारियों पर गिरी गाज, एमडी ने सस्पेंड किया

बस्ती जनपद में बिजली विभाग को चूना लगाने वाले तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अधिकारी जागे और इन अधिकारियों पर जांच बैठाई थी.

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:02 AM IST

Updated : May 27, 2022, 12:58 PM IST

बिजली विभाग
बिजली विभाग

बस्ती: जनपद में बिजली विभाग को चूना लगाने वाले तीन अधिकारियों अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया गया है. इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अधिकारी जागे और इन अधिकारियों पर जांच बैठाई थी. प्राथमिक जांच में अधिकारी दोषी पाए गए हैं. फिलहाल जांच अभी जारी है, ऐसे में माना जा रहा कि इन अधिकारियों पर और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.



बस्ती जनपद के हवेलिया खास गांव में अवैध तरीके से विद्युत लाइन बिछाने के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, एसडीओ मनोज यादव और जेई कृष्ण कुमार यादव को सस्पेंड किया गया है. तीनों अधिकारियों पर आरोप था कि प्रॉपर्टी डीलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए खाली प्लॉट पर अवैध तरीके से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और यहां तार बिछाए थे. पूरा मामला जब मीडिया में तो बिजली विभाग ने जांच बैठाई थी. कई दिनों की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई. प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

सस्पेंड किए जाने के बाद अपना पक्ष रखते बिजली विभाग के अधिकारी.

अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप: बस्ती के बिजली विभाग के खेल ही निराले हैं यहां तैनात अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पर तमाम आरोप लग चुके हैं. संतोष कुमार पर विद्यालय में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने, बिजली बिल माफ करने के नाम पर विभाग को ही चूना लगाने समेत कई आरोप हैं. संतोष कुमार अब सस्पेंड हो चुके हैं और उन्हें बस्ती के चीफ ऑफिस से अटैच कर दिया गया है.

पूर्व विधायक ने भी कार्रवाई के लिए भेजी थी चिट्ठी: बीजेपी के पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने भी अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के खिलाफ शासन में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. तथ्यों के आधार पर अभी जांच चलेगी और दोष सिद्ध होने पर इस मामले से संबंधित अफसरों पर इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

संस्पेंड जेई और एसडीओ बोले- उन्हें फंसाया गया: सस्पेंड हुए जेई कृष्ण कुमार यादव और एसडीओ मनोज यादव ने बताया कि यह 2021 के अप्रैल में वह जिस मामले में कार्रवाई का शिकार हुए हैं. उसका मौके पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया था. मामला संदिग्ध लगने पर रिपोर्ट बनाकर अधिशासी अभियंता को भेजी थी. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने ही पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. लेकिन, समय रहते उनके पत्र का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. बड़े अफसरों को बचाने के लिए उन्हें ही बलि का बकरा बना दिया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: जनपद में बिजली विभाग को चूना लगाने वाले तीन अधिकारियों अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया गया है. इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अधिकारी जागे और इन अधिकारियों पर जांच बैठाई थी. प्राथमिक जांच में अधिकारी दोषी पाए गए हैं. फिलहाल जांच अभी जारी है, ऐसे में माना जा रहा कि इन अधिकारियों पर और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.



बस्ती जनपद के हवेलिया खास गांव में अवैध तरीके से विद्युत लाइन बिछाने के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, एसडीओ मनोज यादव और जेई कृष्ण कुमार यादव को सस्पेंड किया गया है. तीनों अधिकारियों पर आरोप था कि प्रॉपर्टी डीलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए खाली प्लॉट पर अवैध तरीके से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और यहां तार बिछाए थे. पूरा मामला जब मीडिया में तो बिजली विभाग ने जांच बैठाई थी. कई दिनों की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई. प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

सस्पेंड किए जाने के बाद अपना पक्ष रखते बिजली विभाग के अधिकारी.

अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप: बस्ती के बिजली विभाग के खेल ही निराले हैं यहां तैनात अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पर तमाम आरोप लग चुके हैं. संतोष कुमार पर विद्यालय में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने, बिजली बिल माफ करने के नाम पर विभाग को ही चूना लगाने समेत कई आरोप हैं. संतोष कुमार अब सस्पेंड हो चुके हैं और उन्हें बस्ती के चीफ ऑफिस से अटैच कर दिया गया है.

पूर्व विधायक ने भी कार्रवाई के लिए भेजी थी चिट्ठी: बीजेपी के पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने भी अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के खिलाफ शासन में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. तथ्यों के आधार पर अभी जांच चलेगी और दोष सिद्ध होने पर इस मामले से संबंधित अफसरों पर इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

संस्पेंड जेई और एसडीओ बोले- उन्हें फंसाया गया: सस्पेंड हुए जेई कृष्ण कुमार यादव और एसडीओ मनोज यादव ने बताया कि यह 2021 के अप्रैल में वह जिस मामले में कार्रवाई का शिकार हुए हैं. उसका मौके पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया था. मामला संदिग्ध लगने पर रिपोर्ट बनाकर अधिशासी अभियंता को भेजी थी. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने ही पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. लेकिन, समय रहते उनके पत्र का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. बड़े अफसरों को बचाने के लिए उन्हें ही बलि का बकरा बना दिया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.