बस्ती: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सोमवार को दौरे पर थे. उन्होंने प्रेरणा एप को लेकर शिक्षकों के विरोध के सवाल पर कहा कि 1.60 करोड़ बच्चे जहां पढ़ते हैं उनके भविष्य की सुरक्षा लिए सरकार एक जिम्मेदार कदम उठा रही है.
प्रेरणा ऐप पर आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं: शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
मुझे नहीं लगता कि इसमें आंदोलन करने की आवश्यकता है. सरकार अब शिक्षकों को हर तरह की सुविधा देने को तैयार है और हम उनकी सारी छुट्टियां ऑनलाइन कर रहे हैं. शिक्षक हमेशा शिकायत करते थे कि अधिकारी हमारी छुट्टी की एप्लीकेशन पर समय से निर्णय नहीं लेते हैं.
अक्टूबर से शुरू होगा ट्रांसफर का सिलसिला
जिले में एक ब्लाॅक से दूसरे ब्लाॅक का ट्रांसफर वर्षों से रूका था. उसको हम अक्टूबर से ओपेन करने जा रहे हैं. ट्रांसफर में कोई शिकायत न हो इसके लिए पूरी पारदर्शी व्यवस्था होगी. शिक्षकों को उन के गांव के बगल तक ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी. पांच साल की ट्रांसफर व्यवस्था को 3 साल किया जाएगा.
पुरूष शिक्षकों को तीन साल पर ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. वहीं महिला शिक्षकों को एक साल में ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी. ऐसे में प्रेरणा एप के माध्यम से कोई व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि हमारे शिक्षक नियमित और समय पर स्कूल जाएं.
पढ़े:-आजमगढ़: ट्रांसफर होने के बाद भी बिजली विभाग के 81 कर्मचारी कुर्सियों पर काबिज
हमारे अधिकारी जिनका काम स्कूलों का निरीक्षण करना है, वो भी समय पर आएं निरीक्षण करें और एप पर अपलोड करें. मुख्यमंत्री जी से बातचीत में सहमति बनी है कि मिड-डे मील, ड्रेस वितरण आदि कार्यों से अधिक से अधिक शिक्षकों को मुक्त किया जाए.
-सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी