ETV Bharat / state

बस्ती: टोल प्लाजा पर 62 करोड़ का बकाया, जमा न करने पर अकाउंट सेक्शन और बैंक अकाउंट सील

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:19 AM IST

यूपी के बस्ती में डीएम आशुतोष निरंजन ने मड़वानगर स्थित टोल प्लाजा के अकाउंट सेक्शन और बैंक अकाउंट को सील कर दिया है. टोल प्लाजा पर 41 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क और लगभग 21 करोड़ का ब्याज बकाया है.

basti dm ashutosh niranjan, madwanagar toll plaza,  dm ashutosh niranjan,basti news, डीएम आशुतोष निरंजन, मड़वानगर टोल प्लाजा,एसएमएस टोल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया
डीएम आशुतोष निरंजन ने मड़वानगर टोल प्लाजा को किया सील.

बस्ती: टोल कंपनी के लिए स्टांप शुल्क न जमा करना महंगा पड़ गया है. अयोध्या-गोरखपुर एसएमएस टोल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया का सदर तहसील के मड़वानगर में स्थित टोल कार्यालय का आधा हिस्सा सील कर दिया गया. इस कंपनी पर 41 करोड़ स्टांप शुल्क और लगभग 21 करोड़ का ब्याज बकाया है. डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. एसबीआई पुरानी बस्ती में कंपनी के संचालित दो खाते भी सीज कर दिए गए हैं. यह खाते डीएम की अभिरक्षा में हो गए हैं.

डीएम ने टोल प्लाजा को किया सील.

स्टांप शुल्क चोरी का मामला
स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने टोल कंपनी द्वारा 41 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क चोरी किए जाने का मामला पकड़ा था. जमा न करने पर संबंधित कंपनी को जिला प्रशासन ने आरसी जारी कर दी. कंपनी पर ब्याज सहित कुल 62 करोड़ रुपये की देनदारी है. डीएम के निर्देश पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल एवं तहसीलदार पवन जायसवाल मय टीम टोल प्लाजा पहुंचे.

कार्यालय के कैश रूम को किया सील
कार्यालय के कैश रूम समेत आधे हिस्से में तालाबंदी कर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. कंपनी को अंतिम दो दिन का और समय दिया गया है. राजस्व जमा न करने पर कार्यालय का शेष हिस्सा भी सील करने की चेतावनी दी गई है. टोल से वसूला जाने वाला धन कंपनी द्वारा एसबीआई पुरानी बस्ती में संचालित दो खातों में जमा होता है.

ये भी पढ़ें: बस्ती में मालगाड़ी के 3 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

एडीएम रमेश ने बताया कि टोल के खाते को भी सीज करा दिया गया है. यह खाते अब डीएम की कस्टडी में होंगे. इस कार्रवाई से टोल कंपनी के स्टॉफ में हड़कंप मच गया है. टीम के सामने कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. एसडीएम ने बताया कि कंपनी पर 41 करोड़ स्टांप शुल्क और 21 करोड़ रुपये ब्याज का बकाया है.

बस्ती: टोल कंपनी के लिए स्टांप शुल्क न जमा करना महंगा पड़ गया है. अयोध्या-गोरखपुर एसएमएस टोल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया का सदर तहसील के मड़वानगर में स्थित टोल कार्यालय का आधा हिस्सा सील कर दिया गया. इस कंपनी पर 41 करोड़ स्टांप शुल्क और लगभग 21 करोड़ का ब्याज बकाया है. डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. एसबीआई पुरानी बस्ती में कंपनी के संचालित दो खाते भी सीज कर दिए गए हैं. यह खाते डीएम की अभिरक्षा में हो गए हैं.

डीएम ने टोल प्लाजा को किया सील.

स्टांप शुल्क चोरी का मामला
स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने टोल कंपनी द्वारा 41 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क चोरी किए जाने का मामला पकड़ा था. जमा न करने पर संबंधित कंपनी को जिला प्रशासन ने आरसी जारी कर दी. कंपनी पर ब्याज सहित कुल 62 करोड़ रुपये की देनदारी है. डीएम के निर्देश पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल एवं तहसीलदार पवन जायसवाल मय टीम टोल प्लाजा पहुंचे.

कार्यालय के कैश रूम को किया सील
कार्यालय के कैश रूम समेत आधे हिस्से में तालाबंदी कर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. कंपनी को अंतिम दो दिन का और समय दिया गया है. राजस्व जमा न करने पर कार्यालय का शेष हिस्सा भी सील करने की चेतावनी दी गई है. टोल से वसूला जाने वाला धन कंपनी द्वारा एसबीआई पुरानी बस्ती में संचालित दो खातों में जमा होता है.

ये भी पढ़ें: बस्ती में मालगाड़ी के 3 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

एडीएम रमेश ने बताया कि टोल के खाते को भी सीज करा दिया गया है. यह खाते अब डीएम की कस्टडी में होंगे. इस कार्रवाई से टोल कंपनी के स्टॉफ में हड़कंप मच गया है. टीम के सामने कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. एसडीएम ने बताया कि कंपनी पर 41 करोड़ स्टांप शुल्क और 21 करोड़ रुपये ब्याज का बकाया है.

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो -9889557333

स्लग - टोल पर 62 करोड़ का जुर्माना, डीएम ने किया सील

एंकर - टोल कंपनी के लिए स्टांप शुल्क न जमा करना महंगा पड़ गया है। अयोध्या गोरखपुर एसएमएस टोल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया का सदर तहसील के मड़वानगर में स्थित टोल कार्यालय का आधा हिस्सा सील कर दिया गया। इस कंपनी पर 43 करोड़ स्टांप शुल्क और लगभग 21 करोड़ का ब्याज बकाया है। डीएम के निर्देश तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। एसबीआइ पुरानी बस्ती में कंपनी के संचालित दो खाते भी सीज कर दिए गए हैं। यह खाते डीएम की अभिरक्षा में हो गए हैं।

स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने टोल कंपनी द्वारा 43 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क चोरी किए जाने का मामला पकड़ा था। जमा न करने पर संबंधित कंपनी को जिला प्रशासन ने आरसी जारी कर दी। कंपनी पर ब्याज सहित कुल 61 करोड़ रुपये की देनदारी है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल एवं तहसीलदार पवन जायसवाल मय टीम टोल प्लाजा पहुंचे।


Body:कार्यालय के कैश रूम समेत आधे हिस्से में तालाबंदी कर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कंपनी को अंतिम दो दिन का और समय दिया गया है। राजस्व जमा न करने पर कार्यालय का शेष हिस्सा भी सील करने की चेतावनी दी गई है। टोल से वसूला जाने वाला धन कंपनी द्वारा एसबीआइ पुरानी बस्ती में संचालित दो खातों में जमा होता है।




Conclusion:
ए डी एम् रमेश बताया की टोल के खाते को भी सीज करा दिया है। यह खाते अब डीएम की कस्टडी में होंगे। इस कार्रवाई से टोल कंपनी के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। टीम के सामने कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। एसडीएम ने बताया कि कंपनी पर 43 करोड़ स्टांप शुल्क और 21 करोड़ रुपये ब्याज का बकाया है।

बाइट - हरिकेश,,, टोल मैनेजर
बाइट - रमेश,,, ए डी एम्


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.