ETV Bharat / state

बस्ती: जनपद में खुलीं शराब की 316 दुकानें, एक बीयर शॉप पर हुई कार्रवाई - यूपी में कोरोना वायरस

यूपी के बस्ती जिले में शासन के निर्देश पर शराब की 316 दुकानें सोमवार से खुल गयी हैं. डीएम के आदेश के मुताबिक जिले में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि कंटेनमेंट एरिया में शराब की दुकानों को नहीं खोला गया.

जनपद में खुली 316 शराब की दुकानें.
जनपद में खुली 316 शराब की दुकानें.
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:47 AM IST

बस्ती: शासन के निर्देश के बाद सोमवार से जनपद में शराब की दुकानें खोल दी गयीं. हालांकि, 44 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर भी जनपद में कहीं भी अफरा तफरी का माहौल देखने को नहीं मिला. वहीं, इस दौरान एक बीयर शॉप पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया.

डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले की सभी शराब की दुकानें कंटेंनमेंट एरिया को छोड़कर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोली गई. इसको खोले जाने के पहले सभी 316 शराब की दुकानों में स्टॉक का सत्यापन भी कराया गया. इसके बाद सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए.

उन्होंने बताया कि पहले दिन शराब की दुकान पर लोगों की अधिक भीड़ नजर आई. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी

इसे भी पढ़ें-बस्ती: डिलीवरी के दौरान हुई नवजात की मौत, अस्पताल ने शव के बदले मांगे 300 रुपये

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि हालांकि जनपद के छपिया खास तहसील भानपुर की बीयर की दुकान का लाइसेंस निलम्बित करते हुए अनुज्ञापी को 20 मई को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को इस दुकान को खोलकर भीड़ एकत्रित कर बीयर बेचा जा रहा था. जो कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन है.

बस्ती: शासन के निर्देश के बाद सोमवार से जनपद में शराब की दुकानें खोल दी गयीं. हालांकि, 44 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर भी जनपद में कहीं भी अफरा तफरी का माहौल देखने को नहीं मिला. वहीं, इस दौरान एक बीयर शॉप पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया.

डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले की सभी शराब की दुकानें कंटेंनमेंट एरिया को छोड़कर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोली गई. इसको खोले जाने के पहले सभी 316 शराब की दुकानों में स्टॉक का सत्यापन भी कराया गया. इसके बाद सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए.

उन्होंने बताया कि पहले दिन शराब की दुकान पर लोगों की अधिक भीड़ नजर आई. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी

इसे भी पढ़ें-बस्ती: डिलीवरी के दौरान हुई नवजात की मौत, अस्पताल ने शव के बदले मांगे 300 रुपये

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि हालांकि जनपद के छपिया खास तहसील भानपुर की बीयर की दुकान का लाइसेंस निलम्बित करते हुए अनुज्ञापी को 20 मई को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को इस दुकान को खोलकर भीड़ एकत्रित कर बीयर बेचा जा रहा था. जो कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.