बरेली: तीसरे चरण के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़े, इसलिए जिले में एक अनोखा फैशन शो आयोजित किया गया. एक फैशन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने सभी राजनीतिक पार्टियों के सिंबल के साथ फैशन शो में भाग लिया और मतदान करने की अपील की.
पूरे देश को दिया गया संदेश
- बरेली शहर में फैशन शो के जरिए पूरे देश को मतदान के लिए संदेश दिया गया.
- यह संदेश फैशन का कोर्स कर रहीं स्टूडेंट्स ने दिया.
- इन छात्राओं ने सबको वोट का महत्व बताते हुए रैंप वॉक भी किया.
मतदान से ही मजबूत होगा देश
अलग-अलग पार्टियों के चुनाव निशान की ड्रेस पहने इन फैशन इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट्स ने कहा कि आप सपोर्टर किसी भी पार्टी के हों, लेकिन मतदान करना चाहिए क्योंकि देश मतदान से ही मजबूत होता है. हम मतदान कर एक मजबूत सरकार भी चुन सकते हैं.