बरेली: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. सरकारी अस्पताल में दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है. वहीं मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा भी घायल हुए है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और लूट, डकैती, गोकशी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त थे.
बदमाशों पर लूट, डकैती के मुकदमे दर्ज
पहली मुठभेड़ जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुई. जहां मुखबिर से सूचना मिली की सेंथल रोड पर दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया.
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. राशिद नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. वहीं राशिद का दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है. बदमाश राशिद पर हाफिजगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.
दारोगा को लगी गोली
इसके अलावा भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल्याण यादव नाम के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. कल्याण पर लूट और डकैती के 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को कल्याण की लंबे समय से तलाश थी. कल्याण यादव के साथ मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा के हाथ में गोली लगी है. पुलिस की गोली से कल्याण भी घायल हो गया. घायल बदमाश और दारोगा को आंवला सीएचसी में भर्ती कराया गया है.