ETV Bharat / state

सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत, चालक की मौत - Truck and DCM collide

बरेली के मीरगंज में नेशनल हाईवे-24 पर सड़क हादसा हो गया. इस दौरान ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:17 PM IST

बरेली: जनपद के मीरगंज में नेशनल हाईवे-24 पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम सवार एक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की बॉडी काट कर घायल को बाहर निकालना पड़ा, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगंज में NH-24 पर मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे डीसीएम और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चालक डीसीएम के केबिन में फंस गया. इसके बाद जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से केबिन काटकर चालक को निकाला गया. वहीं, परिचालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मीरगंज में नेशनल हाईवे-24 पर सड़क हादसा

यह भी पढ़ें- पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौट के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की बॉडी काट कर घायल को बाहर निकाला. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि डीसीएम मृतक चालक का नाम दीपक है. जबकि हादसे के बाद से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: जनपद के मीरगंज में नेशनल हाईवे-24 पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम सवार एक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की बॉडी काट कर घायल को बाहर निकालना पड़ा, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगंज में NH-24 पर मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे डीसीएम और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चालक डीसीएम के केबिन में फंस गया. इसके बाद जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से केबिन काटकर चालक को निकाला गया. वहीं, परिचालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मीरगंज में नेशनल हाईवे-24 पर सड़क हादसा

यह भी पढ़ें- पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौट के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की बॉडी काट कर घायल को बाहर निकाला. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि डीसीएम मृतक चालक का नाम दीपक है. जबकि हादसे के बाद से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.