बरेली: जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सभी नाथ मंदिरों को सजाया गया है. सुबह से मंदिरों और शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं. मंदिरों में पहुंचे वाले श्रद्धालु बम-बम के जयकारे लगा रहे हैं. गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए नाथ मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं. जुमे की नमाज और शिवरात्रि एक ही दिन होने से पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
बरेली को कहा जाता है नाथ नगरी
शहर के चारों ओर नाथ मंदिर होने से बरेली को नाथ नगरी भी कहा जाता है. अलखनाथ मंदिर प्रबंधक ने बताया कि कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने शहर को संवेदनशील मानते हुए इलाके में फोर्स भी तैनात की है. शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है.
शहर की पहचान देश भर में नाथ नगरी के रूप में होती है. शहर में अलखनाथ, बनखंडीनाथ, टिबिरिनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वरनाथ, पशुपति नाथ मंदिर हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यता है. यूपी के सभी जिलों से भक्त भोले के दर्शन के लिए यहां आते हैं, लेकिन अलखनाथ मंदिर में पहुंचने वालों की संख्या ज्यादा है.
कल्लू गिरी, महंत, अलखनाथ मंदिर