बरेली: जिले के भमोरा क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक नवजात समेत दो बुजुर्गों की मौत हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के भमोरा क्षेत्र में सोमवार को एक टेम्पो से कुछ लोग अपने घर की ओर जा रहे थे. अचानक सामने से आ रही इको गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह टेम्पो से जा टकरा गई. टक्कर में एक नवजात समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी अन्य 5 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- बरेलीः विदेशी विश्वविद्यालयों को टक्कर देगा रोहिलखंड विश्वविद्यालय गार्डन