बरेली: यूपी में अब अपराधी जेलों में जाना नहीं चाहते, क्योंकि अब प्रदेश की जेलों में सभी काम कानून के मुताबिक होता है, अपराधियों के हिसाब से नहीं. जबकि, पूर्व की सरकार में जेलों में अपराधी जमानत कटाकर अपराध करने जाते थे, यह कहना है उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी (Jail Minister Jay Kumar Jaiki) का. गुरुवार देर रात को प्रदेश के जेल मंत्री जय कुमार जैकी यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से तमाम मुद्दों पर एक के बाद सिलसलेवार ढंग से चर्चा की. कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने सर्किट हाउस में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की.
अपना दल (एस) के विधायक एवं प्रदेश सरकार मे कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 2014 से अपना दल (एस) बीजेपी के साथ गठबंधन में रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाहे जिला पंचायत के चुनाव हों, चाहे जिला पंचायत अध्यक्ष या फिर ब्लॉक प्रमुख के लिए सभी में बीजेपी व अपना दल (एस) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमें जो मिला है 100 प्रतिशत रहा है.
इसके साथ ही जेल राज्य मंत्री ने कहा कि वह मानते हैं कि किसी भी मुद्दे को लेकर जनता सरकार से नाराज हो सकती है, लेकिन अगर लोगों से पूछा जाता है कि वोट कहां डालोगे तो लोगों को सपा सरकार का गुंडाराज याद आ जाता है. ऐसे में लोग वोट फिर एक बार हमारी सरकार को देंगे. जेल सुरक्षा को लेकर कारागार मंत्री ने कहा कि पूर्व में भी यूपी में अपराधी जेलों में बेल तोड़कर जेल से अपराध करते थे, लेकिन अब प्रदेश भर की जेलों को ऑनलाइन तकनीक से जोड़ दिया है. वहीं आपराधिक मामलों में भी कमी आई है. उत्तर प्रदेश की जेलों में सुधार हुआ है जेलों में सभी जगह कैमरे लगवाए हैं. लखनऊ के जेल मुख्यालय में एक वीडियो वॉल बनवाया है, जहां से अगर हमें बांदा जेल का निरीक्षण करना है तो हम लखनऊ से ही निरीक्षण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-सरकार है साथ, एक भी बच्चा नहीं अनाथ: सीएम योगी
हाल फिलहाल में यूपी में सक्रिय हुई कुछ राजनीतिक पार्टियों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा में सपा बसपा एक हो गई थी, रिजल्ट सामने है. जितने लोग हमारे गठबंधन के खिलाफ तैयारी करेंगे जनता स्वत: उनको जवाब देने के लिए तैयार है.