ETV Bharat / state

अखिलेश यादव गुरुवार को पहुंचेंगे बरेली, जानें क्या है आने का कारण

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचेंगे. यहां पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडलीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे. वह इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनावों के संबंध में चर्चा करेंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:39 AM IST

बरेलीः यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंडलीय कार्यशाला में गुरुवार को मुख्य अथिति के रूप में भाग लेंगे. वह समाजवादी पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के बारे में चर्चा करेंगे. इस दौरान बरेली में सपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचेंगे. इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चार जिलों के चल रहे पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे.

सपाइयों ने दौरे को लेकर साधी चुप्पी
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से चुप हैं. पूर्व सीएम के कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है. इस बारे में पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम फिलहाल पार्टी स्तर पर अभी गुप्त रखा गया है. माना जा रहा है कि रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन शुक्रवार को वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

जिला प्रशासन को मिला पूर्व सीएम का कार्यक्रम
ज़िला प्रशासन को उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिल गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव चार्टर प्लेन से गुरुवार को दोपहर बाद करीब 12:30 बजे अमौसी हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे. वह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर त्रिशूल एयरबेस पर लैंड करेंगे. यहां पार्टी के लोगों से भेंट कर एक बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे. कार्यक्रम के लिए सपाइयों ने एक बैंक्वेट हॉल बुक किया हुआ है.

बरेलीः यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंडलीय कार्यशाला में गुरुवार को मुख्य अथिति के रूप में भाग लेंगे. वह समाजवादी पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के बारे में चर्चा करेंगे. इस दौरान बरेली में सपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचेंगे. इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चार जिलों के चल रहे पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे.

सपाइयों ने दौरे को लेकर साधी चुप्पी
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से चुप हैं. पूर्व सीएम के कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है. इस बारे में पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम फिलहाल पार्टी स्तर पर अभी गुप्त रखा गया है. माना जा रहा है कि रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन शुक्रवार को वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

जिला प्रशासन को मिला पूर्व सीएम का कार्यक्रम
ज़िला प्रशासन को उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिल गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव चार्टर प्लेन से गुरुवार को दोपहर बाद करीब 12:30 बजे अमौसी हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे. वह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर त्रिशूल एयरबेस पर लैंड करेंगे. यहां पार्टी के लोगों से भेंट कर एक बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे. कार्यक्रम के लिए सपाइयों ने एक बैंक्वेट हॉल बुक किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.