ETV Bharat / state

बरेली में 1 करोड़ की अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली में करता था सप्लाई

बरेली जिले में पुलिस और ड्रग सेल टीम ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है.

etv bharat
सीबीगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:21 PM IST

बरेलीः जिले की ड्रग की स्पेशल सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे 1 करोड़ से अधिक की अवधि स्मैक को बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी तस्कर बरेली से अवैध स्मैक खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरेली पुलिस स्मैक और अफीम का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई करती है. इसके बावजूद भी स्मैक का अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. वह मोटी कमाई के चलते स्मैक का धंधा बेधड़क कर रहे हैं. बरेली पुलिस की ड्रग सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर झुमका तिराहे के पास से दिल्ली के रहने वाले सुरेश को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार सुरेश स्मैक की बड़े लेवल पर तस्करी करता था. ड्रग्स टीम प्रभारी अवनीश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद दिल्ली के रहने वाले एक स्मैक तस्कर सुरेश को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक करोड़ से अधिक रुपये की अवैध स्मैक को बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. वह बरेली से अवैध स्मैक को खरीदकर दिल्ली ले जा रहा था, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

स्मैक की तस्करी करने वाले सुरेश को जब ड्रग सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके पास से 1 करोड़ से अधिक कीमत की अवैध स्मैक को बरामद किया. पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था और एक बार सप्लाई करने पर उसको 20 लाख रुपये की बचत होती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया, जबकि उसका एक साथी अरबाज अली फरार हो गया. पुलिस अरबाज की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है, जो दिल्ली का रहने वाला है. सेटेलाइट पर बस के द्वारा आता था और फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले व्यक्ति से सामान लेता था और उसके बदले कैश देता था. उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी साथियों की जांच के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से कार में छुपाकर ला रहे थे 27 करोड़ की अफीम और चरस

बरेलीः जिले की ड्रग की स्पेशल सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे 1 करोड़ से अधिक की अवधि स्मैक को बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी तस्कर बरेली से अवैध स्मैक खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरेली पुलिस स्मैक और अफीम का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई करती है. इसके बावजूद भी स्मैक का अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. वह मोटी कमाई के चलते स्मैक का धंधा बेधड़क कर रहे हैं. बरेली पुलिस की ड्रग सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर झुमका तिराहे के पास से दिल्ली के रहने वाले सुरेश को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार सुरेश स्मैक की बड़े लेवल पर तस्करी करता था. ड्रग्स टीम प्रभारी अवनीश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद दिल्ली के रहने वाले एक स्मैक तस्कर सुरेश को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक करोड़ से अधिक रुपये की अवैध स्मैक को बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. वह बरेली से अवैध स्मैक को खरीदकर दिल्ली ले जा रहा था, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

स्मैक की तस्करी करने वाले सुरेश को जब ड्रग सेल टीम और सीबीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके पास से 1 करोड़ से अधिक कीमत की अवैध स्मैक को बरामद किया. पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था और एक बार सप्लाई करने पर उसको 20 लाख रुपये की बचत होती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया, जबकि उसका एक साथी अरबाज अली फरार हो गया. पुलिस अरबाज की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है, जो दिल्ली का रहने वाला है. सेटेलाइट पर बस के द्वारा आता था और फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले व्यक्ति से सामान लेता था और उसके बदले कैश देता था. उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी साथियों की जांच के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से कार में छुपाकर ला रहे थे 27 करोड़ की अफीम और चरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.