बरेली: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर कोई एक दूसरे को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है. लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर नियम का अनुपालन कर रहे हैं, वहीं ब्लॉक क्षेत्र भोजीपुरा के घंघौरा घंघौरी गांव का एक शिक्षामित्र का परिवार घरों में मास्क तैयार कर ग्रामीणों को नि:शुल्क वितरण कर रहा है. काटन से तैयार इस मास्क के साथ वह ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.
परिवार संग बनाते हैं मास्क
शिक्षामित्र अनिल गंगवार लॉकडाउन के चलते घर पर ही रह रहे हैं. इस दौरान वह घर पर ही सिलाई मशीन के सहारे लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क बना रहे हैं. खास बात यह है कि उनका पूरा परिवार ही इस कार्य में लगा है.
मां ओमवती, पत्नी रजनी गंगवार, मौसी लौंग श्री ने दुकानों से कपड़े खरीद मास्क बनाने का बीड़ा उठाया. प्रतिदिन 50 से अधिक मास्क तैयार कर, वह अगले दिन सुबह गांव में नि:शुल्क मास्क बांटने निकल जाते हैं. अभी तक अनिल गंगवार लगभग 500 मास्क नि:शुल्क वितरित कर चुके हैं.
आंवला सांसद ने बढ़ाया हौसला
अनिल गंगवार के इस योगदान को बीजेपी से आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फोन कर अनिल व उसके परिवार का हौसला बढ़ाया है. सांसद ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को राशन, भोजन व धनराशि उपलब्ध करा रही है, लेकिन आपने परिवार के साथ घर पर मास्क बनाने व वितरण की जो मुहिम शुरू की है वह इस समय की परिस्थति को देखते हुए काबिलेतारीफ है. मास्क बनाकर वितरण करने की सेवा में लगे आपके परिवार को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.