ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रधान प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप - बरेली क्राइम खबर

बरेली की कैंट थाना पुलिस पर कंधरपुर ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहे प्रधान प्रत्याशी ने पिटाई का आरोप लगाया हैं. प्रधान प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता भाई व कुछ अन्य समर्थकों को बेरहमी से पीटा है. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है.

प्रधान प्रत्याशी ने लगाया कैंट थाना पुलिस पर पिटाई का आरोप
प्रधान प्रत्याशी ने लगाया कैंट थाना पुलिस पर पिटाई का आरोप
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:28 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:50 AM IST

बरेली: जिले की कैंट थाना पुलिस पर कंधरपुर ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहे प्रधान प्रत्याशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता भाई व कुछ अन्य समर्थकों को बेरहमी से पीटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रत्याशी और उसके बुजुर्ग पिता समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. बरेली के कैंट इलाके के अंदर पुर गांव में मतदान के बाद देर रात हुए बवाल और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था.

प्रधान प्रत्याशी ने लगाया कैंट थाना पुलिस पर पिटाई का आरोप

मतपेटियों को गाड़ी में सील करने का लगा कर्मचारियों पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप था कि मतपत्र की पेटियों को कर्मचारियों ने गाड़ी में बैठने के बाद सील किया था. इस संबंध में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप
अब इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. प्रधान पद के प्रत्याशी विशाल ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उसके परिजनों के साथ पुलिस ने मारपीट की है. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि यह मारपीट इस वजह से की गई क्योंकि सभी ने मिलकर पुलिस को गांव में हो रहे शोर-शराबे की सूचना दी थी.

मतपेटियों को बस में सील करने की बात सामने आने पर हुआ हंगामा
साथ ही उसने यह भी आरोप लगाए हैं कि मत कृतियों को मौके पर सील न करके मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बसों में बैठकर सील किया था. जिस पर गड़बड़ी की आशंका के चलते काफी संख्या में लोगों ने बस पर चढ़ाई कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-बैलट पेपर से BDC प्रत्याशी का चुनाव चिह्न मिस, मतदान रुका

पुलिस की तरफ से प्रधान पद प्रत्याशी समेत परिवार के सदस्यों व अन्य पर FIR दर्ज
पुलिस भी ये तो मानती है कि ग्रामीण काफी संख्या में बस को घेरकर हंगामा कर रहे थे. साथ ही पुलिस ने इस मामले में मतदान केंद्र में लगे अफसरों की तरफ से एक तहरीर लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी समेत उसके बुजुर्ग पिता और व परिवार के कई अन्य सदस्यों समेत कुछ और साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके पिता व भाई को लगी गम्भीर चोटें
इस मौके पर मेडिकल के लिए जब पुलिस कर्मी प्रधान पद के प्रत्याशी व अन्य जनों को जिला अस्पताल ले गई तो इस बारे में मीडिया को जानकारी हुई. फिलहाल प्रधान पद के उम्मीदवार और उसके पिता व भाई को गम्भीर चोटें आई हैं.

जबकि इस मामले में थाना केंट प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि यह सभी लोग माहौल खराब कर रहे थे. सरकारी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे थे व सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे थे. जिस वजह से इनकी गिरफ्तारी हुई है. जबकि पुलिस की गिरफ्त में आए लोग पुलिस पर मारपीट करने कर आरोप लगा रहे हैं.

बरेली: जिले की कैंट थाना पुलिस पर कंधरपुर ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहे प्रधान प्रत्याशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता भाई व कुछ अन्य समर्थकों को बेरहमी से पीटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रत्याशी और उसके बुजुर्ग पिता समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. बरेली के कैंट इलाके के अंदर पुर गांव में मतदान के बाद देर रात हुए बवाल और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था.

प्रधान प्रत्याशी ने लगाया कैंट थाना पुलिस पर पिटाई का आरोप

मतपेटियों को गाड़ी में सील करने का लगा कर्मचारियों पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप था कि मतपत्र की पेटियों को कर्मचारियों ने गाड़ी में बैठने के बाद सील किया था. इस संबंध में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप
अब इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. प्रधान पद के प्रत्याशी विशाल ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उसके परिजनों के साथ पुलिस ने मारपीट की है. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि यह मारपीट इस वजह से की गई क्योंकि सभी ने मिलकर पुलिस को गांव में हो रहे शोर-शराबे की सूचना दी थी.

मतपेटियों को बस में सील करने की बात सामने आने पर हुआ हंगामा
साथ ही उसने यह भी आरोप लगाए हैं कि मत कृतियों को मौके पर सील न करके मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बसों में बैठकर सील किया था. जिस पर गड़बड़ी की आशंका के चलते काफी संख्या में लोगों ने बस पर चढ़ाई कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-बैलट पेपर से BDC प्रत्याशी का चुनाव चिह्न मिस, मतदान रुका

पुलिस की तरफ से प्रधान पद प्रत्याशी समेत परिवार के सदस्यों व अन्य पर FIR दर्ज
पुलिस भी ये तो मानती है कि ग्रामीण काफी संख्या में बस को घेरकर हंगामा कर रहे थे. साथ ही पुलिस ने इस मामले में मतदान केंद्र में लगे अफसरों की तरफ से एक तहरीर लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी समेत उसके बुजुर्ग पिता और व परिवार के कई अन्य सदस्यों समेत कुछ और साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके पिता व भाई को लगी गम्भीर चोटें
इस मौके पर मेडिकल के लिए जब पुलिस कर्मी प्रधान पद के प्रत्याशी व अन्य जनों को जिला अस्पताल ले गई तो इस बारे में मीडिया को जानकारी हुई. फिलहाल प्रधान पद के उम्मीदवार और उसके पिता व भाई को गम्भीर चोटें आई हैं.

जबकि इस मामले में थाना केंट प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि यह सभी लोग माहौल खराब कर रहे थे. सरकारी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे थे व सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे थे. जिस वजह से इनकी गिरफ्तारी हुई है. जबकि पुलिस की गिरफ्त में आए लोग पुलिस पर मारपीट करने कर आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.