बरेलीः जिले में 6 फरवरी को एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें दो अभियुक्त सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रही है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जिनकी तलाश में लगातार दूसरे जनपदों में दबिश दी जा रही है.
सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर में 6 फरवरी को अज्ञात अभियुक्तों ने सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें बदमाशों ने लगातार दो गोली मारने के बाद सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगाया हैं. वहीं पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जिनकी तलाश में लगातार दूसरे जनपदों में दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: सरेआम सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज को किया गया सार्वजनिक
एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया गया है. साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि अभियुक्तों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.