बरेलीः जिले के हाफिजगंज थाना पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह में शामिल महिला पहले नवयुवकों अपनी मीठी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, गिरोह में शामिल अन्य सदस्य महिला और युवक की अश्लील फोटो खींचते. इसके बाद फोटो वायरल करने के धमकी देकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह में पति-पत्नी और उसके दो अन्य साथियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफास कर दिया है.
बता दें, कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला धर्मपाल की फोन पर एक महिला मैना देवी से बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान कई बार महिला मैना देवी ने धर्मपाल को सुनसान जगह पर बुलाकर मिलती थी. बुधवार को भी धर्मपाल महिला से मिलने गया था. दोनों एक खेत के अंदर अश्लील अवस्था में थे, तभी पीछे से पहुंचे 3 बदमाशों ने उनका अश्लील फोटो खींच लिया. बदमाशों ने ब्लैकमेल करने की धमकी धर्मपाल के घर से 25 हजार रुपये मंगा लिए. इसके बाद भी आरोपियों ने पीड़ित धर्मपाल की मोटरसाइकिल और उसकी जेब में नकद 7,000 लूटकर उसे बंधक बनाकर खेत में फेंक कर फरार हो गए.
धर्मपाल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बरेली के हाफिजगंज थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरे मामले की पूछताछ कर जब अभियुक्तों की तलाश शुरू की तो हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह में बाबू राम निराला नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो लूट के पीछे की जो कहानी निकल कर आई उसे पुलिस भी सुनकर हैरान रह गई. पुलिस ने बाबू राम निराला और उसके साथी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाबूराम निराला की पत्नी मैना देवी और उसका एक साथी फरार है.
पढ़ेंः कानपुर देहात में दिन दहाड़े महिला प्रधान का अपहरण, मां पर लगा आरोप
पत्नी के साथ मिलकर बनाता था शिकार
पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जब लूट के आरोपी बाबूराम निराला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला, कि बदमाश बाबूराम निराला अपनी पत्नी मैना देवी के साथ मिलकर नौजवानों के नंबर हासिल करता था. फिर मैना देवी नौजवानों को फोन कर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, उसी जगह पर पहले से मौजूद मैना का पति बाबूराम निराला और उसके दो अन्य साथी मिलने आए युवक और मैना देवी के अश्लील फोटो खींचकर उन को ब्लैकमेल करते थे. फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम को ऐंठा करते थे.
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस ने बाबूराम निराला और उसके एक साथी को मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि नैना देवी और बिल्लू यादव फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस अभी भी पता लगा रही है कि उन्होंने इससे पहले इस तरह से कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप