ETV Bharat / state

5 महीने से लापता बेटे का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग, धरने पर बैठे माता-पिता - जनपद बरेली की खबर

जनपद बरेली में पांच महीने से एक युवक लापता है. पुलिस थाने में शिकायत करने पर भी उसका अभी तक पता नहीं चला है. बेटे की तलाश और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मां-बाप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कई घंटे धरने पर बैठे रहे.

ETV BHARAT
धरने पर बैठे मां-बाप
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:51 PM IST

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक कई माह से लापता है. युवक के मां-बाप ने उसे खोजने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की. लापता युवक के मां-बाप का आरोप है कि 5 महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक उनके बेटे की तलाश नहीं कर पायी है.

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अतरछेड़ी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा शिवम 13 सितंबर 2021 को परीक्षा देने की बात कहकर घर से जयपुर जाने को निकला था. वह लौटकर घर नहीं आया. बीए फाइनल कर चुका शिवम नौकरी की तलाश कर रहा था. शिवम के पिता दिनेश ने बताया कि बेटे शिवम के जाने के बाद उसका फोन बंद जाने लगा और उसी शाम को एक युवती ने शिवम के अलीगढ़ होने की जानकारी दी. जिसके बाद शिवम के घरवाले उसकी तलाश करते हुए अलीगढ़ गए पर शिवम नहीं मिला.


दिनेश कुमार ने बेटे के साथ अनहोनी का शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ बरेली के बिशारतगंज थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अभी तक शिवम का कुछ पता नहीं लगा है. शिवम के गायब होने के बाद उसका बैग अलीगढ़ के एक होटल में मिला. 13 सितंबर से लापता शिवम के बारे में उसके घर वाले बरेली पुलिस से लेकर अलीगढ़ पुलिस तक के पास जाकर बार-बार गुहार लगा चुके हैं. अभी तक उनके बेटे शिवम का कुछ पता नहीं लगा है.

शिवम के माता-पिता सोमवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां वह पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभीतक कार्रवाई न करने की बात कही. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिवम के माता-पिता दोनों धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक पुलिस उनकी मदद नहीं करेगी और उनके बेटे को तलाश नहीं करेगी, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे. कई घंटे धरने पर बैठने के बाद बिशारतगंज थाने की पुलिस ने उनको मनाकर अपने साथ वापस ले गई और जल्द ही उनके बेटे को तलाश करने का फिर आश्वासन दिया गया.


पढ़ेंः पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

बिशारतगंज थाने के एएसआई अली मियां जैदी ने बताया कि शिवम के मामले में पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वहीं, जिन पर शक है उनसे भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. फोन की लोकेशन के आधार पर भी तलाश की है, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक कई माह से लापता है. युवक के मां-बाप ने उसे खोजने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की. लापता युवक के मां-बाप का आरोप है कि 5 महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक उनके बेटे की तलाश नहीं कर पायी है.

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अतरछेड़ी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा शिवम 13 सितंबर 2021 को परीक्षा देने की बात कहकर घर से जयपुर जाने को निकला था. वह लौटकर घर नहीं आया. बीए फाइनल कर चुका शिवम नौकरी की तलाश कर रहा था. शिवम के पिता दिनेश ने बताया कि बेटे शिवम के जाने के बाद उसका फोन बंद जाने लगा और उसी शाम को एक युवती ने शिवम के अलीगढ़ होने की जानकारी दी. जिसके बाद शिवम के घरवाले उसकी तलाश करते हुए अलीगढ़ गए पर शिवम नहीं मिला.


दिनेश कुमार ने बेटे के साथ अनहोनी का शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ बरेली के बिशारतगंज थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अभी तक शिवम का कुछ पता नहीं लगा है. शिवम के गायब होने के बाद उसका बैग अलीगढ़ के एक होटल में मिला. 13 सितंबर से लापता शिवम के बारे में उसके घर वाले बरेली पुलिस से लेकर अलीगढ़ पुलिस तक के पास जाकर बार-बार गुहार लगा चुके हैं. अभी तक उनके बेटे शिवम का कुछ पता नहीं लगा है.

शिवम के माता-पिता सोमवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां वह पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभीतक कार्रवाई न करने की बात कही. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिवम के माता-पिता दोनों धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक पुलिस उनकी मदद नहीं करेगी और उनके बेटे को तलाश नहीं करेगी, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे. कई घंटे धरने पर बैठने के बाद बिशारतगंज थाने की पुलिस ने उनको मनाकर अपने साथ वापस ले गई और जल्द ही उनके बेटे को तलाश करने का फिर आश्वासन दिया गया.


पढ़ेंः पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

बिशारतगंज थाने के एएसआई अली मियां जैदी ने बताया कि शिवम के मामले में पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वहीं, जिन पर शक है उनसे भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. फोन की लोकेशन के आधार पर भी तलाश की है, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.