बरेलीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी और सीईओ तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें थाना बारादरी पुलिस के स्टेडियन रोड पर महाजन अस्पताल के सामने 2 बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर गिर गये. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवक थाना इज्जतनगर इलाके से लूट कर भाग रहे लुटेरे निकले. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में 2 लुटेरे
शहर के भीतर लगातार लूट की घटनायें बढ़ती जा रही हैं, बुधवार को थाना इज्जतनगर में बाजार से लौट रही महिला का लुटेरों ने हाथ तोड़ दिया, और पर्स लूटकर स्कूटी से भाग निकले. हड़बड़ी में उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गयी. दोनों स्कूटी समेत गिरकर घायल हो गये. थाना बारादरी पुलिस ने बताया कि इन्हीं लुटेरों ने दो दिन पहले बीआई बाजार में माया शर्मा का पर्स लूट लिया था. सीसीटीवी फुटेज से इनकी शिनाख्त हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कोतवाली इलाके में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
भले ही बरेली पुलिस इस लूट का खुलासा करके अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों लुटेरों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बरेली के भीतर लगातार लूट की घटनायें बढ़ती जा रही हैं.