ETV Bharat / state

बरेली जोन में धर्मांतरण कराने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक 115 आरोपी भेजे गए जेल

उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण ( conversion in UP) का मुद्दा हमेशा गरम रहा है. कानून बनने के बाद से पुलिस धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बरेली जोन में अबतक सबसे अधिक 59 मामले दर्ज किेए जा चुके हैं और 115 आरोपियों को जेल (115 accused sent to jail ) भेजा जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:36 PM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जोन की पुलिस धर्मांतरण पर कानून बनने के बाद तत्परता के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि जोन के 9 जिलों में पुलिस ने अब तक 59 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें से 44 मामलों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के अपराध करने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले धर्मांतरण अधिनियम कानून बनाया था. उसके बाद लगातार धर्मांतरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने शुरू हो गए थे. धर्मांतरण का कानून बनने के बाद पहला मुकदमा बरेली के थाने में दर्ज किया गया था.

बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन के 9 जिलों में धर्मांतरण के अब तक 59 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. बरेली जिले में सबसे अधिक 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जबकि पीलीभीत में 11, शाहजहांपुर में 10, मुरादाबाद और रामपुर में सात -सात, संभल और बिजनौर में चार-चार अमरोहा में तीन, बदायूं में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इन 9 जिलों की पुलिस धर्मांतरण की धाराओं में दर्ज मुकदमों में अब तक 119 आरोपियों की पहचान कर चुकी है, जिनमें से 115 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. बरेली के एक और शाहजहांपुर के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

एजडीजी ने बताया कि अभी तक एक मामला जांच में फर्जी पाया गया था जिसे खारिज कर दिया गया. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि धर्मांतरण कराना एक गंभीर अपराध है. ऐसे अपराध पर अंकुश लगाना बरेली जोन के पुलिस की प्राथमिकता में है. ऐसे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की प्राथमिकता है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन को सलाखों के पीछे भेजा जाए.

पढ़ें : पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जोन की पुलिस धर्मांतरण पर कानून बनने के बाद तत्परता के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि जोन के 9 जिलों में पुलिस ने अब तक 59 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें से 44 मामलों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के अपराध करने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले धर्मांतरण अधिनियम कानून बनाया था. उसके बाद लगातार धर्मांतरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने शुरू हो गए थे. धर्मांतरण का कानून बनने के बाद पहला मुकदमा बरेली के थाने में दर्ज किया गया था.

बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन के 9 जिलों में धर्मांतरण के अब तक 59 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. बरेली जिले में सबसे अधिक 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जबकि पीलीभीत में 11, शाहजहांपुर में 10, मुरादाबाद और रामपुर में सात -सात, संभल और बिजनौर में चार-चार अमरोहा में तीन, बदायूं में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इन 9 जिलों की पुलिस धर्मांतरण की धाराओं में दर्ज मुकदमों में अब तक 119 आरोपियों की पहचान कर चुकी है, जिनमें से 115 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. बरेली के एक और शाहजहांपुर के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

एजडीजी ने बताया कि अभी तक एक मामला जांच में फर्जी पाया गया था जिसे खारिज कर दिया गया. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि धर्मांतरण कराना एक गंभीर अपराध है. ऐसे अपराध पर अंकुश लगाना बरेली जोन के पुलिस की प्राथमिकता में है. ऐसे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की प्राथमिकता है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन को सलाखों के पीछे भेजा जाए.

पढ़ें : पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.