बरेली : रास्ते को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से घायल विक्की यादव की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल का इलाज बरेली जनपद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बता दें, कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में 22 अगस्त को रास्ता निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में विक्की यादव घायल हो गया था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, जब विक्की यादव रक्षाबंधन वाले दिन जब अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी उसके घर के पास खड़े चंदू यादव और उसके साथियों के कहासुनी हुई थी. आरोप है कि चंदू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाइसेंसी बंदूक और अवैध तमंचे से विक्की यादव पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान विक्की यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी छानबीन चल रही थी, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी दलेल सिंह को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार भी किया था. वहीं कुछ आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
घटना में घायल हुए व्यक्ति की मौत होने के बाद तनातनी का माहौल बना हुआ है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि घटना वाले दिन ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना में घायल हुए विक्की यादव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले के फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे पढ़ें- अपराध की दुनिया से सांसद बनने तक की पूरी कहानी...नाम 'अतुल राय'