बरेलीः पठान फिल्म को लेकर बरेली के एक मॉल में मारपीट हो गई. दो गुटों में इतनी मारपीट हुई कि कई लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान युवक के कपड़े तक फाड़ दिए. पहले तो मॉल के सुरक्षा गार्डों ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला संभाला. घटना बुधवार देर रात की है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि कुछ लोग पठान फिल्म का अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे. मोबाइल से रिकॉर्डिग करते समय सिनेमा घर के अन्य दर्शक परेशान हुए तो उन्होंने मॉल के सुरक्षा गार्डों से इसकी शिकायत की. टोकने पर युवकों और मॉल के सुरक्षा गार्डों में जमकर बहस हुई और बात कहासुनी से मारपीट में बदल गई. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हो गए.
सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर जा पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ युवक मूवी के दौरान अपने मोबाइल फोन से मूवी का वीडियो बना रहे थे, जिसको लेकर सिनेमाघर के कर्मचारियों ने रोका था. कर्मचारियों का कहना था कि यह सिनेमाघर के नियमों के खिलाफ है. इसलिए सिनेमाघर के कर्मचारियों ने युवकों को मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करने से रोका था. मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया था. इसी बात को लेकर कुछ युवक और कर्मचारी के बीच कहासुनी शुरू हो गई और विवाद इस कदर बढ़ा कि मारपीट हो गई.
सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों की पहचान के लिए थाना इज्जतनगर पुलिस टीम भी पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कों की पहचान करने में जुटी हुई है. थाना इज्जतनगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. हालांकि पुलिस ने वीडियो देखकर कुछ लड़कों की पहचान कर ली है.
चर्चा है की एक गाने पर हुई थी कमेंटबाजी
चर्चा ये भी है कि जैसे ही सिनेमा हॉल में पठान मूवी का बेशर्म... गाना जैसे ही शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया, जो दूसरे लोगों को नागवार गुजरा और इस कमेंटबाजी के दौरान बहस इस कदर बढ़ गई कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट से मॉल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस युवकों से देर रात तक पूछताछ करती नजर आई. हालांकि, पुलिस और मॉल प्रशाशन ने इस बात से इंकार किया है.
मॉल के सिक्योरिटी ऑफिसर श्रीराम ने बताया 10-15 लोग शोर-शराबा कर रहे थे. हमने देखा तो कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. थोड़ा सा साउंडिंग और गाली-गलौज भी कर रहे थे. इस पर मैं और मेरा एक गार्ड अंदर गए. देखा तो वह वीडियो बना रहे थे. हमने वीडियो बनाने से मना किया, तो वह गाली गलौज करने लगे.
मैंने वीडियो डिलीट करने के लिए एक का मोबाइल ले लिया, तो बाकी जो उसके साथ वाले थे उसने मेरे ऊपर हमल कर दिया. फिर हमने पुलिस, मॉल मैनेजमेंट और सिक्योरिटी गार्ड को फोन किया. हमारी कंपनी के नियमों के हिसाब से फिल्म का वीडियो बनाना मना है. ऊपर से यह सब गाली गलौज भी कर रहे थे. अन्य कस्टमर की कंप्लेंट भी आई थी कि यह लोग गाली गलौज कर रहे हैं.
यह भी पढे़ः दूसरी शादी करने की फिराक में साजन को सजनी ने सिखाया सबक, जानें क्या थी कहानी