बरेली: शुक्रवार को दरगाह ए आला पर हजरत मौलाना सुब्हान रजा खान ने शाम 4 बजे जुम्मा तुल विदा की नमाज अदा की. बाकी लोगों ने घर पर नमाज अदा की. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने सरकार की गाइडलाइन्स पर अमल करने के लिए सभी की सराहना की.
कोरोना रोकथाम में दें सहयोग
अहसन रजा ने सभी से अपील की कि ईद से पहले या आने वाले दिनों में भी खुद को भीड़ और मजमे से बचाए रखें. ईद के दिन घर वालों के साथ खुशियां मनाएं. लोगों के गले मिलने और मुसाफा से पूरी तरह परहेज करें. इस समय अपने घरों में दावतों की कोई व्यवस्था न करें और न ही किसी के घर जाएं. ईद की खरीददारी और खाने पीने की चीजों के अलावा अनावश्यक खरीददारी न करें. कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सभी लोग अपना सहयोग दें.
कुछ लोगों ने घर पर रहकर नमाज अदा की
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि किला की जामा मस्जिद समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में शासन की गाइड लाइन के मुताबिक नमाज अदा की गई. बाकी लोगों ने घरों में नमाज अदा किया. मस्जिदों के सामने प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.