ETV Bharat / state

बरेली: तीन घंटे बच्ची को लेकर भटकता रहा पिता, इलाज न मिलने से हुई मौत

बरेली जिला अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती करना उचित नहीं समझा.

डॉक्टर से बात करते मृतक नवजात बच्ची के परिजन
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 7:34 PM IST

बरेली: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को भर्ती कराने आए पिता को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तीन घंटे तक इधर-उधर भटकाया. इस दौरान समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया.

प्रकरण की जानकारी देतीं मृतक बच्ची की नानी.

जानें क्या है मामला

  • गोकुलपुर बिशारतगंज निवासी जोगेंद्र की पत्नी ने 15 जून को जीराज हॉस्पिटल अलीगंज में बेटी की जन्म दिया था.
  • बच्ची की हालत बिगड़ने पर जोगेंद्र उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा.
  • जिला अस्पताल में डॉ. एसएस चौहान ने बच्ची को देखने के बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराने भेजा.
  • महिला अस्पताल में डॉ. सौरभ ने बेड खाली न होने की बात पर्चे पर लिखकर वापस जोगेंद्र को जिला अस्पताल भेज दिया.
  • जोगेंद्र बच्ची को लेकर ओपीडी में आया और यहां इधर-उधर भटकता रहा.
  • तीन घंटे तक भटकने के बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई.
  • मामले में महिला और पुरुष सीएमएस ने एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  • बच्चा वार्ड की इंचार्ज सिस्टर डेजी और डॉ. अलका शर्मा में भर्ती कराने की बात को लेकर कहासुनी भी हो गई.

जिला और महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती करने के लिए मना कर दिया था. बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही थी. हम डॉक्टरों से कह रहे थे कि बच्ची को भर्ती कर लीजिए, लेकिन उन्होंने पर्चे पर लिख दिया कि हमारे पास बेड उपलब्ध नहीं हैं.

-कुसमा देवी, मृतक बच्ची की नानी

डॉक्टर एसएस चौहान ने नवजात बच्ची को देखा था. बच्ची बहुत ही कमजोर थी और कम ही दिनों की पैदा हो गई थी. फीडिंग की प्रॉब्लम की वजह से उसको एनआईसीयू में भर्ती करना जरूरी था.

के एस गुप्ता, डॉक्टर

डॉक्टर सौरभ ने बच्चे को देखा और वार्ड में जगह न होने के कारण दोबारा जिला अस्पताल भेजने की बात कही. प्रमुख सचिव के आदेशों के पालन के अनुरूप ही जगह न होने पर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

डॉक्टर अलका शर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल

बरेली: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को भर्ती कराने आए पिता को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तीन घंटे तक इधर-उधर भटकाया. इस दौरान समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया.

प्रकरण की जानकारी देतीं मृतक बच्ची की नानी.

जानें क्या है मामला

  • गोकुलपुर बिशारतगंज निवासी जोगेंद्र की पत्नी ने 15 जून को जीराज हॉस्पिटल अलीगंज में बेटी की जन्म दिया था.
  • बच्ची की हालत बिगड़ने पर जोगेंद्र उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा.
  • जिला अस्पताल में डॉ. एसएस चौहान ने बच्ची को देखने के बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराने भेजा.
  • महिला अस्पताल में डॉ. सौरभ ने बेड खाली न होने की बात पर्चे पर लिखकर वापस जोगेंद्र को जिला अस्पताल भेज दिया.
  • जोगेंद्र बच्ची को लेकर ओपीडी में आया और यहां इधर-उधर भटकता रहा.
  • तीन घंटे तक भटकने के बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई.
  • मामले में महिला और पुरुष सीएमएस ने एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  • बच्चा वार्ड की इंचार्ज सिस्टर डेजी और डॉ. अलका शर्मा में भर्ती कराने की बात को लेकर कहासुनी भी हो गई.

जिला और महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती करने के लिए मना कर दिया था. बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही थी. हम डॉक्टरों से कह रहे थे कि बच्ची को भर्ती कर लीजिए, लेकिन उन्होंने पर्चे पर लिख दिया कि हमारे पास बेड उपलब्ध नहीं हैं.

-कुसमा देवी, मृतक बच्ची की नानी

डॉक्टर एसएस चौहान ने नवजात बच्ची को देखा था. बच्ची बहुत ही कमजोर थी और कम ही दिनों की पैदा हो गई थी. फीडिंग की प्रॉब्लम की वजह से उसको एनआईसीयू में भर्ती करना जरूरी था.

के एस गुप्ता, डॉक्टर

डॉक्टर सौरभ ने बच्चे को देखा और वार्ड में जगह न होने के कारण दोबारा जिला अस्पताल भेजने की बात कही. प्रमुख सचिव के आदेशों के पालन के अनुरूप ही जगह न होने पर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

डॉक्टर अलका शर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल

Intro:तीन घंटे तक इलाज़ न मिलने से नवजात शिशु की मौत ,अस्पताल में मानवता हुई शर्मशार

ज़िला अस्पताल और महिला अस्पताल ने एक दूसरे पर लगायें आरोप।
बरेली।ज़िला अस्पताल में 4 दिन के नवजात को भर्ती कराने आये एक पिता को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के 3 घंटे तक इधर उधर चक्कर लगाते लगाते अपने बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ गया और जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के बीच तना तनी के चलते एक पिता को खामियाजा भुगतना पड़ा।Body:जोगेंद्र निवासी गोकुलपुर बिशारत गंज की पत्नी की डिलीवरी15 जुन को जीराज हॉस्पिटल अलीगंज में हुई थी उसको बेटी पैदा हुई थी।जीराज कि बेटी उर्वशी की हालत बिगड़ी तो ज़िला अस्पताल बच्ची को लेकर आया उसने कमरा न 25 में डॉक्टर एस एस चौहान को दिखाया डॉ चौहान ने जोगेंद्र को बच्चे को महिला अस्पताल में भर्ती करने भेजा।महिला अस्पताल में डॉक्टर सौरभ ने बेड खाली न होने की बात परचे पर लिख दी जोगेंद्र फिर अपने बच्चे को लेकर ओपीडी में आया औऱ इधर उधर भटकता रहा तीन घंटे तक भटकने के बाद आखिर जोगिंदर की बेटी की मौत हो गई।. byte:_k.s gupta cms bareilly डॉक्टर के एस गुप्ता के सामने जब मामला आया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर चौहान ने इस बच्चे को देखा था बच्चा बहुत कमज़ोर औऱ कम दिनों का पैदा हुआथा फीडिंग की प्रॉब्लम की वजह की से उसको एन आई सी यू में भर्ती करना ज़रूरी था bute:_alak sharma cms femail
महिला अस्पताल की सी एम एस डॉक्टर अलका शर्मा को डॉक्टर के एस गुप्ता ने अपने कक्ष में बुलाया उन्होंने कहा कि डॉक्टर सौरभ ने बच्चे को देखा औऱ वार्ड में जगह न होने के कारण दुबारा ज़िला अस्पताल भेजने की बात की महिला अस्पताल सी एम एस डॉक्टर अलका शर्मा ने कहा की प्रमुख सचिव के आदशों के पालन के अनुरूप ही जगह न होने पर जिला अस्पताल भेजा जा रहा हैं।. Bure:_sister dezi बच्चा वार्ड की इंचार्ज सिस्टर डेज़ी और डॉक्टर अलका शर्मा में भर्ती करने की बास्त की लेकर कहा सुनी होगई।. Byte :_bache ki maa वहीं बच्चे की मां का आरोप है कि हस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती करने के लिए मना कर दिया था। बच्चे की हालत लगातार बिगड़ रही थी लगातार हम इनसे कह रहे थे कि बच्चे को भर्ती कर लीजिए ।पर पर्चे पर लिख दिया कि हमारे पास बेड उपलब्ध नहीं है ।Conclusion:जिस प्रकार से लगातार जिला अस्पताल मैं घटनाएं होती जा रही हैं उससे जिला अस्पताल के प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है। अभी कुछ दिन पहले जिला अस्पताल की बिल्डिंग से महिला ने सुसाइड कर लिया था। अभी वह मामला भी ठंडा नहीं हुआ है कि जिला अस्पताल की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मौत हो गई जिला प्रशासन को चाहिए कि जो भी इस मामले में दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
Last Updated : Jun 19, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.