बरेलीः प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक चोरी करते हुए मुस्लिम युवक पकड़ा गया. पकड़े युवक ने पहले खुद को हिंदू बताया, लेकिन उसके मोबाइल फोन से हकीकत का पता चल गया. मंदिर में मौजूद लोगों ने उसे पुलिस के हवाल कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बड़े बाग हनुमान का एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है. पुलिस के मुताबिक, हजारों भक्तों के बीच में मंगलवार को एक युवक मंदिर परिसर में घूमता रहा और मौका पाकर मंदिर में रखे दानपात्र से रुपये चोरी कर लिए. युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों ने उसके पास चोरी के रुपये बरामद किए. वहीं, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो पहले खुद को हिंदू बताते हुए माफी मांगने लगा और जरूरत होने के चलते रुपये को चोरी करने की बात कबूल करने लगा.
मोबाइल ने खोल दी पोल
मंदिर में चोरी करते पकड़े जाने पर मुस्लिम युवक ने खुद को पहले हिंदू समाज का होते हुए अपना नाम रोहित बताया. साथ ही मंदिर में मौजूद लोगों से माफी मांगने लगा. उसके पहनावे और बातचीत पर स्थानीय लोगों को शक हुआ, इसके बाद उसकी जेब में रखे एंड्राइड मोबाइल फोन को चेक किया गया, तो पता चला कि युवक का नाम रोहित नहीं जुबेर है. हकीकत जानकर मंदिर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
इतना ही नहीं पकड़े गए युवक ने पहले अपने आप को किला थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले का रहने वाला बताया और जब हकीकत सामने आई तो वह सिरौली का रहने वाला निकला. इसके बाद मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा की तरफ से दानपात्र में चोरी करने वाले जुबेर के खिलाफ लिखित शिकायत देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इंस्पेक्टर क्राइम मोर सिंह ने बताया मंदिर के पुजारी तरफ से एक मुस्लिम युवक के खिलाफ दानपात्र से चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः प्रयागराज में चोर समझकर 2 युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई, एक की मौत दूसरा गंभीर