प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसे लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहाकि अपर्णा यादव प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानती हैं. साथ ही अपर्णा की राष्ट्रवादी सोच है. यही वजह है कि अब वो भाजपा के साथ जुड़ चुकीं हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहाकि अपर्णा यादव चुनाव लड़ेंगी तो भी अच्छा रहेगा.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती है. उन्हीं से प्रेरित होकर वो भाजपा में शामिल हुईं हैं. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहाकि राष्ट्रवादी विचारधारा वाली अपर्णा यादव का भाजपा परिवार में स्वागत है. उन्होंने कहा कि सपा परिवार की बहू के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने प्रयागराज की जगह गृह जनपद की सिराथू सीट को चुना, जानें आखिर क्या है मामला
अपर्णा के चुनाव लड़ने पर समिति लेगी फैसला
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के साथ ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं हैं. अपर्णा यादव को भाजपा किस सीट से उम्मीदवार बनाएगीस, इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपर्णा को टिकट देना है या नहीं, टिकट देना है तो किस सीट से देना, इन सभी बातों का फैसला भाजपा की चुनाव समिति करेगी. कैबिनेट मंत्री ने ये जरूर कहाकि अपर्णा चुनाव लगेगी तो मजबूती से लड़ेंगी.
अखिलेश के चुनाव मैदान में उतरने के कयास पर किया तंज
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के चुनाव मैदान में उतरने के कयासों पर तंज कसते हुए कहाकि अखिलेश बताएं कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह अपने घर की सीट से लड़ेंगे या किसी बाहरी सीट से मैदान में उतरेंगे. अगर वह घर की किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो यह मान लिया जाएगा कि उन्होंने लखनऊ से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है. अब वो अपने घर में ही रहने की तैयारियों में जुट गए हैं.