बरेली: जिले में एक महिला को पति से देवर की शिकायत का भारी पड़ गया. महिला के शिकायत करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि उसका देवर उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने पति से की. नाराज पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने डीआईजी से इंसाफ की गुहार लगाई तो डीआईजी के आदेश पर पति समेत देवर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है.
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
शहर के किला निवासी एक महिला का निकाह पांच साल पहले तस्लीम नाम के युवक से हुआ था. महिला का आरोप है निकाह के पांच साल बाद भी दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. इस बीच चचेरे देवर ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया, तब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की. पति ने महिला की सुनने के बजाए उसे ही फोन पर तीन तलाक देकर उसे घर से निकल दिया.
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत डीआईजी राजेश कुमार पांडे से की. ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज, घरेलू हिंसा और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
महिला के पति ने फोन पर तीन तलाक दिया है. इस महिला के देवर ने भी इसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है. किला थाने में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी