ETV Bharat / state

फौजी के घर पर कब्जा, परिवार के साथ धरने पर बैठने को मजबूर - अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सीआरपीएफ का जवान अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठक गया. फैजी का आरोप है कि उसके घर पर किसी ने कब्जा कर लिया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

धरने पर बैठा फौजी
धरने पर बैठा फौजी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:31 PM IST

बरेली: जिले में सोमवार की दोपहर को जिला मुख्यालय पर CRPF का एक जवान अपने परिवार के सभी सदस्यों को लेकर पहुंच गया. जवान के हाथ में तख्तियां थीं, जिसे लेकर वह प्रदर्शन करने लगा. वर्दी में प्रदर्शन कर रहे फौजी को देखकर लोकल इंटेलीजेंस ने तत्काल अफसरों को अवगत कराया, जिस पर प्रशासनिक अफसरों ने सैनिक से बात कर उसकी परेशानी जानी.

परिवार के साथ धरने पर बैठकर लगाई न्याय की गुहार.

दरअसल, CRPF के जवान सुरेंद्र कुमार की तैनाती श्रीनगर में हुई है, जो कि छुट्टी पर घर आये हुए हैं. सोमवार को सुरेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे. यहां हाथों में तख्तियां लेकर वह प्रदर्शन करने लगे. सैनिक और उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रजत विहार में बने उसके घर पर कब्जा कर लिया है. उसे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. वहीं फौजी और उसके परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए अफसरों ने थाना इज्जतनगर के कोतवाल केके वर्मा को बुलाकर मामले को समझने की कोशिश की.

अफसरों ने आवश्यक निर्देश देते हुए मौके पर जाकर समस्या को समझते हुए निराकारण करने का आदेश दिया. फौजी और परिवार के लोगों का आरोप है कि जिस घर पर कुछ लोग कब्जा कटना चाहते हैं वह 2005 में उसकी मां ने खरीदा था, जिसे बनवाने के बाद वह लगातार वहां रह रहा था. उसने कुछ लोगों पर कब्जा करने की बात कहते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी असंतोष जताया. फौजी का आरोप है कि वह पहले थाने गया था, लेकिन जब वहां पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो फिर वह कलेक्ट्रेट पहुंचा और परिजनों के साथ प्रदर्शन करने लगा.

इज्जतनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद वह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर गए थे. दूसरे पक्ष के लोग वहां पर मौजूद नहीं थे और घर में ताला लगा हुआ था. फिलहाल इंस्पेक्टर का कहना है कि वह इस मामले में दूसरी पार्टी के लोगों से पूछताछ करने के बाद उनसे बात करेंगे. इस मामले में जो भी न्यायोचित होगा पुलिस की ओर से उसी तरह से कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले में सोमवार की दोपहर को जिला मुख्यालय पर CRPF का एक जवान अपने परिवार के सभी सदस्यों को लेकर पहुंच गया. जवान के हाथ में तख्तियां थीं, जिसे लेकर वह प्रदर्शन करने लगा. वर्दी में प्रदर्शन कर रहे फौजी को देखकर लोकल इंटेलीजेंस ने तत्काल अफसरों को अवगत कराया, जिस पर प्रशासनिक अफसरों ने सैनिक से बात कर उसकी परेशानी जानी.

परिवार के साथ धरने पर बैठकर लगाई न्याय की गुहार.

दरअसल, CRPF के जवान सुरेंद्र कुमार की तैनाती श्रीनगर में हुई है, जो कि छुट्टी पर घर आये हुए हैं. सोमवार को सुरेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे. यहां हाथों में तख्तियां लेकर वह प्रदर्शन करने लगे. सैनिक और उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रजत विहार में बने उसके घर पर कब्जा कर लिया है. उसे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. वहीं फौजी और उसके परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए अफसरों ने थाना इज्जतनगर के कोतवाल केके वर्मा को बुलाकर मामले को समझने की कोशिश की.

अफसरों ने आवश्यक निर्देश देते हुए मौके पर जाकर समस्या को समझते हुए निराकारण करने का आदेश दिया. फौजी और परिवार के लोगों का आरोप है कि जिस घर पर कुछ लोग कब्जा कटना चाहते हैं वह 2005 में उसकी मां ने खरीदा था, जिसे बनवाने के बाद वह लगातार वहां रह रहा था. उसने कुछ लोगों पर कब्जा करने की बात कहते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी असंतोष जताया. फौजी का आरोप है कि वह पहले थाने गया था, लेकिन जब वहां पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो फिर वह कलेक्ट्रेट पहुंचा और परिजनों के साथ प्रदर्शन करने लगा.

इज्जतनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद वह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर गए थे. दूसरे पक्ष के लोग वहां पर मौजूद नहीं थे और घर में ताला लगा हुआ था. फिलहाल इंस्पेक्टर का कहना है कि वह इस मामले में दूसरी पार्टी के लोगों से पूछताछ करने के बाद उनसे बात करेंगे. इस मामले में जो भी न्यायोचित होगा पुलिस की ओर से उसी तरह से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.