ETV Bharat / state

बरेली में 25 लाख की अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

बरेली पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 25 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी. पुलिस पकड़े गए तस्करों से जानकारी जुटा रही है.

बरेली में पुलिस ने 25 लाख की शराब पकड़ी.
बरेली में पुलिस ने 25 लाख की शराब पकड़ी.
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:50 PM IST

बरेली : हरियाणा से ट्रक में भूसे में भरकर अवैध रूप से बरेली लाई जा रही अंग्रेजी शराब को सीबीगंज पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से मेकडॉवल ब्रांड की 510 पेटियां बरामद की गईं हैं. इनकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक के पीछे चल रही एक कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने तस्करों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीबीगंज पुलिस अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि झुमका तिराहे के पास एक ट्रक अवैध रूप से रामपुर की ओर से हरियाणा मार्का शराब लेकर आ रहा है. ट्रक के पीछे एक कार भी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी.

रामपुर रोड पर शिफा होटल के आगे 50 कदम की दूरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रुकवा लिया. इसके बाद चालक समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक की तलाशी ली गई तो भूसे में छिपाकर रखी गईं मेकडॉवल ब्रांड की 510 पेटियां बरामद की गईं. पुलिस के अनुसार इनकी कीमत 25 लाख है. वहीं ट्रक के नंबर प्लेट पर एक डिजिट मिटा था. ई-चालान एप पर देखा तो गया तो नंबर थ्री व्हीलर लोडिंग टेंपो का निकला.

पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम अमर सिंह निवासी कुआं खेड़ा रामपुर, नितिन गुप्ता निवासी नकटिया कैंट और विकास गुप्ता निवासी डिफेंस कॉलोनी कैंट बताया. एक तस्कर के नाम-पते की जानकारी पुलिस कर रही है. पकड़े गए चारों तस्करों ने बताया कि निकाय चुनाव नजदीक है, इसलिए हरियाणा से सस्ती शराब तस्करी करके ला रहे थे, यूपी में इन्हें महंगे दामों पर बेचने की तैयारी थी.

यह भी पढ़ें : बरेली में एसिड अटैक पीड़िता युवती की मौत, सातवें दिन अस्पताल में तोड़ा दम

बरेली : हरियाणा से ट्रक में भूसे में भरकर अवैध रूप से बरेली लाई जा रही अंग्रेजी शराब को सीबीगंज पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से मेकडॉवल ब्रांड की 510 पेटियां बरामद की गईं हैं. इनकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक के पीछे चल रही एक कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने तस्करों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीबीगंज पुलिस अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि झुमका तिराहे के पास एक ट्रक अवैध रूप से रामपुर की ओर से हरियाणा मार्का शराब लेकर आ रहा है. ट्रक के पीछे एक कार भी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी.

रामपुर रोड पर शिफा होटल के आगे 50 कदम की दूरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रुकवा लिया. इसके बाद चालक समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक की तलाशी ली गई तो भूसे में छिपाकर रखी गईं मेकडॉवल ब्रांड की 510 पेटियां बरामद की गईं. पुलिस के अनुसार इनकी कीमत 25 लाख है. वहीं ट्रक के नंबर प्लेट पर एक डिजिट मिटा था. ई-चालान एप पर देखा तो गया तो नंबर थ्री व्हीलर लोडिंग टेंपो का निकला.

पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम अमर सिंह निवासी कुआं खेड़ा रामपुर, नितिन गुप्ता निवासी नकटिया कैंट और विकास गुप्ता निवासी डिफेंस कॉलोनी कैंट बताया. एक तस्कर के नाम-पते की जानकारी पुलिस कर रही है. पकड़े गए चारों तस्करों ने बताया कि निकाय चुनाव नजदीक है, इसलिए हरियाणा से सस्ती शराब तस्करी करके ला रहे थे, यूपी में इन्हें महंगे दामों पर बेचने की तैयारी थी.

यह भी पढ़ें : बरेली में एसिड अटैक पीड़िता युवती की मौत, सातवें दिन अस्पताल में तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.