ETV Bharat / state

UP Board Exam: दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था LLB का छात्र, पुलिस ने दबोचा - बरेली ताजा खबर

यूपी के बरेली में सचल दस्ते ने एक नकली परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य नकली परीक्षार्थी भाग निकले. पकड़ा गया मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था.

etv bharat
exam
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 11:07 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इन बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कोशिश में लगा है. कड़े पहरे के बावजूद भी मुन्ना भाई अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में असली छात्र की जगह परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को सचल दस्ते ने पकड़ा है. वहीं, 2 मुन्ना मौके से भागने में सफल रहे. पकड़ा गया मुन्ना भाई हाई स्कूल के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था. जबकि वह खुद एलएलबी का छात्र है. पकड़े गए मुन्नाभाई सहित तीन छात्र और तीनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ बरेली के भुता में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लग गई है.

डॉ. मुकेश कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड एग्जाम कैंसिल! फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ FIR

बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सचल दस्ते को सूचना मिली थी कि राम बसन गोमती इंटर कॉलेज खजुरिया संपतपुर में 3 छात्रों की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे हैं. मौके पर पहुंची सचल दल की टीम ने छापा मारा तो हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में छात्र नदीम खान की जगह मुन्ना भाई बाबर पुत्र अकबर और साहिब की जगह कमरुल को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. वहीं, कमरुल सचल दल को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. इसके अलावा तीसरा मुन्ना भाई ताहिर भी एक अन्य छात्र की जगह हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा था, जो कॉलेज की दीवार कूदकर भाग गया.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र नदीम खान की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई बाबर एलएलबी का छात्र है, जिसको सचल दल ने मौके से परीक्षा देते रंगे हाथों पकड़ लिया. उसका दूसरा भाई कमरुल भी मुन्ना भाई बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि मुन्ना भाई के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. पता लगाया जाएगा कि किस तरह से कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक की आंखों में धूल झोंककर तीन मुन्ना भाई एक ही परीक्षा केंद्र पर 3 छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर इससे पहले उन्होंने कौन-कौन से पेपर मुन्ना भाई बन कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी के आधार पर सभी पेपरों की जांच की जाएगी. जांच के बाद लापरवाही सामने आने पर कॉलेज के खिलाफ जी कार्रवाई की जा सकती है.

मिर्जापुर में भी पकड़ा गया मुन्ना भाईः वहीं दूसरी तरफ हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में सोमवार को एक ओर मुन्ना भाई हेमराज पुत्र नार सिंह निवासी खोराडीह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर अपने ही गांव के राजू चौहान पुत्र भिखारी लाल कि जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. वह राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर सोनभद्र में परीक्षार्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के बीच में ही प्रपत्रों के मिलान के दौरान विद्यालय प्रशासन ने उसे पकड़कर करमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्ना भाई को पकड़ लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इन बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कोशिश में लगा है. कड़े पहरे के बावजूद भी मुन्ना भाई अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में असली छात्र की जगह परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को सचल दस्ते ने पकड़ा है. वहीं, 2 मुन्ना मौके से भागने में सफल रहे. पकड़ा गया मुन्ना भाई हाई स्कूल के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था. जबकि वह खुद एलएलबी का छात्र है. पकड़े गए मुन्नाभाई सहित तीन छात्र और तीनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ बरेली के भुता में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लग गई है.

डॉ. मुकेश कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड एग्जाम कैंसिल! फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ FIR

बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सचल दस्ते को सूचना मिली थी कि राम बसन गोमती इंटर कॉलेज खजुरिया संपतपुर में 3 छात्रों की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे हैं. मौके पर पहुंची सचल दल की टीम ने छापा मारा तो हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में छात्र नदीम खान की जगह मुन्ना भाई बाबर पुत्र अकबर और साहिब की जगह कमरुल को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. वहीं, कमरुल सचल दल को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. इसके अलावा तीसरा मुन्ना भाई ताहिर भी एक अन्य छात्र की जगह हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा था, जो कॉलेज की दीवार कूदकर भाग गया.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र नदीम खान की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई बाबर एलएलबी का छात्र है, जिसको सचल दल ने मौके से परीक्षा देते रंगे हाथों पकड़ लिया. उसका दूसरा भाई कमरुल भी मुन्ना भाई बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि मुन्ना भाई के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. पता लगाया जाएगा कि किस तरह से कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक की आंखों में धूल झोंककर तीन मुन्ना भाई एक ही परीक्षा केंद्र पर 3 छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर इससे पहले उन्होंने कौन-कौन से पेपर मुन्ना भाई बन कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी के आधार पर सभी पेपरों की जांच की जाएगी. जांच के बाद लापरवाही सामने आने पर कॉलेज के खिलाफ जी कार्रवाई की जा सकती है.

मिर्जापुर में भी पकड़ा गया मुन्ना भाईः वहीं दूसरी तरफ हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में सोमवार को एक ओर मुन्ना भाई हेमराज पुत्र नार सिंह निवासी खोराडीह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर अपने ही गांव के राजू चौहान पुत्र भिखारी लाल कि जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. वह राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर सोनभद्र में परीक्षार्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के बीच में ही प्रपत्रों के मिलान के दौरान विद्यालय प्रशासन ने उसे पकड़कर करमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्ना भाई को पकड़ लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 4, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.