बरेली: 19 जून को आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने विशाल प्रदर्शन का एलान किया है. यह प्रदर्शन बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जाएगा. प्रदर्शन के लिये जिला प्रशासन की ओर से शर्तों के आधार पर परमिशन दी गई है. प्रदर्शन में जिला प्रशासन ने 1500 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी है. इसके साथ ही दो घंटे तक ही प्रदर्शन किया जा सकेगा.
आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के मुताबिक 19 जून को दोपहर 3 बजे से प्रदर्शन किया जायेगा. आईएमसी के जिला अध्यक्ष ने बरेली जिला प्रशासन से अनुमति भी ले ली है. यह प्रदर्शन बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा. इस दौरान धीमी आवाज में लाउड स्पीकर व किसी भड़काऊ भाषण न देने की शर्त रखी गई है.
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि आईएमसी के जिला अध्यक्ष की तरफ से प्रदर्शन की परमिशन मांगी गई थी. कुछ नियमों और शर्तों के आधार पर धरना प्रदर्शन की परमिशन दी गई है. प्रदर्शन में पंद्रह सौ लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा गया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप