बरेली: आजादी की लड़ाई को लेकर दिए गए बयान के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कोई उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है तो कोई उनको मिले पद्मश्री को वापस लेने की मांग कर रहा है.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अभिनेत्री से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें- देशभर के स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री, लेकिन नहीं हो सकेगा ताज का दीदार
कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उन्हें मिले पद्मश्री को वापस लिया जाए. साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया जाए. कार्यकर्ताओं ने दामोदर पार्क में एकत्र होकर कंगना के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कंगना के बयान को शहीदों का अपमान भी बताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप