ETV Bharat / state

लापता व्यक्ति का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका - बरेली अपराध समाचार

बरेली में घर से लापता 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उसके ही खेत में मिला. उसके गले में मफलर से बना फंदा कसा था. पुलिस गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका जता रही है.

bareilly news
बरेली में व्यक्ति की हत्या.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 2:41 PM IST

बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव मांडा निवासी जागनलाल (50 वर्ष) मंगलवार की रात 10 बजे से अचानक लापता हुए थे. बुधवार की रात उसका शव खेत से बरामद हुआ है. मृतक के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने मफलर से गला घोटकर हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली में व्यक्ति की हत्या.

खाना खाने के बाद घर से घूमने निकला था व्यक्ति
भोजीपुरा थाना स्थित मांडा गांव निवासी जागनलाल मंगलवार की रात घर से खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने गया था. उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार को जागनलाल का शव उसके ही पापुलर के खेत में पड़ा मिला. जागनलाल के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था.

10 शादियां कर चुके थे जगनलाल
जागनलाल ने दस शादियां की थी, जिनमें पहली पत्नी की मौत हो गई और सात पत्नियां छोड़ कर चली गईं. मौजूदा समय में उनकी दो पत्नियां है, जो जागनलाल के साथ रहती थी. दोनों बिहार की रहने वाली हैं. परिजनों के अनुसार उसकी गांव में किसी से रंजिश नहीं थी. अब सवाल यह उठता है कि जब रंजिश नहीं थी तो जागनलाल की हत्या आखिर किसने की. पुलिस अवैध संबंधों और संपत्ति विवाद से संबंधित बिंदुओं को लेकर पड़ताल कर रही है.

पहले भी जान से मारने की हो चुकी थी कोशिश
जागनलाल के बहनोई ने बताया की एक वर्ष पूर्व जागन लाल और उनकी पत्नियों को किसी ने जान से मारने की नियत से उनको जहर दे दिया था, जिससे उन तीनों की हालत बिगड़ गई थी. बाद में इलाज करने के बाद तीनों स्वस्थ हो पाए थे.

पहले हो चुका है संपत्ति को लेकर विवाद
लगभग 20 वर्ष पूर्व संपत्ति के विवाद में जागनलाल और उनके भाइयों के बीच विवाद हुआ था. बाद में जागनलाल के पिता ने उनके नाम 14 बीघा जमीन जागनलाल के नाम कर दी. जागनलाल के कोई भी संतान नहीं थी. इसलिए पड़ोस के युवक को अपने साथ रखते थे. बताया जा रहा वो अपनी जमीन उसी शख्स के नाम कराना चाहते थे. पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की वजह कही संपत्ति विवाद तो नहीं. पुलिस उनकी मौजूदा दोनों पत्नियों से घटना के विषय में जानकारी लेना चाह रही है, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

दो पत्नियों के साथ रहता था व्यक्ति
पुलिस ने मृतक के भतीजे दर्शन सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ नवाबगंज प्रभात कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. विवेचना की जा रही है. विवेचना के बाद ही वारदात के संबंध में सही पता चल सकेगा.

बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव मांडा निवासी जागनलाल (50 वर्ष) मंगलवार की रात 10 बजे से अचानक लापता हुए थे. बुधवार की रात उसका शव खेत से बरामद हुआ है. मृतक के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने मफलर से गला घोटकर हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली में व्यक्ति की हत्या.

खाना खाने के बाद घर से घूमने निकला था व्यक्ति
भोजीपुरा थाना स्थित मांडा गांव निवासी जागनलाल मंगलवार की रात घर से खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने गया था. उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार को जागनलाल का शव उसके ही पापुलर के खेत में पड़ा मिला. जागनलाल के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था.

10 शादियां कर चुके थे जगनलाल
जागनलाल ने दस शादियां की थी, जिनमें पहली पत्नी की मौत हो गई और सात पत्नियां छोड़ कर चली गईं. मौजूदा समय में उनकी दो पत्नियां है, जो जागनलाल के साथ रहती थी. दोनों बिहार की रहने वाली हैं. परिजनों के अनुसार उसकी गांव में किसी से रंजिश नहीं थी. अब सवाल यह उठता है कि जब रंजिश नहीं थी तो जागनलाल की हत्या आखिर किसने की. पुलिस अवैध संबंधों और संपत्ति विवाद से संबंधित बिंदुओं को लेकर पड़ताल कर रही है.

पहले भी जान से मारने की हो चुकी थी कोशिश
जागनलाल के बहनोई ने बताया की एक वर्ष पूर्व जागन लाल और उनकी पत्नियों को किसी ने जान से मारने की नियत से उनको जहर दे दिया था, जिससे उन तीनों की हालत बिगड़ गई थी. बाद में इलाज करने के बाद तीनों स्वस्थ हो पाए थे.

पहले हो चुका है संपत्ति को लेकर विवाद
लगभग 20 वर्ष पूर्व संपत्ति के विवाद में जागनलाल और उनके भाइयों के बीच विवाद हुआ था. बाद में जागनलाल के पिता ने उनके नाम 14 बीघा जमीन जागनलाल के नाम कर दी. जागनलाल के कोई भी संतान नहीं थी. इसलिए पड़ोस के युवक को अपने साथ रखते थे. बताया जा रहा वो अपनी जमीन उसी शख्स के नाम कराना चाहते थे. पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की वजह कही संपत्ति विवाद तो नहीं. पुलिस उनकी मौजूदा दोनों पत्नियों से घटना के विषय में जानकारी लेना चाह रही है, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

दो पत्नियों के साथ रहता था व्यक्ति
पुलिस ने मृतक के भतीजे दर्शन सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ नवाबगंज प्रभात कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. विवेचना की जा रही है. विवेचना के बाद ही वारदात के संबंध में सही पता चल सकेगा.

Last Updated : Jan 21, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.