ETV Bharat / state

बरेली: दरगाह के मुजाविर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बरेली के दरगाह के मियां की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गांव के दरगाह के मुजाविर (मियां) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
दरगाह के मुजाविर की बदमाशों ने की हत्या.
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:42 AM IST

बरेली: जिले के रास मोहनपुर गांव के दरगाह के मुजाविर (मियां ) अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए.

दरगाह के मुजाविर की बदमाशों ने की हत्या.

दरगाह के मुजाविर की हत्या

  • घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव रास मोहनपुर के समीप भाखड़ा नदी के किनारे के दरगाह का है.
  • दरगाह के मुजाविर (मियां )अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
  • मृतक अकबर अली निवासी म्यूडी के रहने वाला था.
  • इस मजार पर वह लगभग 20 वर्षों से रह रहा था.
  • यह मजार भाखड़ा नदी किनारे शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में सुनसान स्थान पर है.
  • अकबर अली दरगाह पर अकेले ही रात को रहता था.

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

  • हत्या के बाद चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष, सीओ मीरगंज, एसपी देहात समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश अधीनस्थों को दिए.
  • मृतक के भाई अमजद अली ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस को मौके से चप्पल और मृतक की जेब से दो मोबाइल मिले हैं.
  • घटना की सूचना मिलते ही रास ,मोहनपुर, रतनपुरा , सहोरा आदि के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे.
  • मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से जंगली पशुओं का शिकार करने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है.

मृतक जंगल में अकेले रहता था. आस-पास के गांव से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस शीघ्र घटना का अनावरण कर देगी.
-शाही अरविंद सिंह चौहान, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- जालौन: शिष्य की हत्या के आरोप में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज को पुलिस ने भेजा जेल

बरेली: जिले के रास मोहनपुर गांव के दरगाह के मुजाविर (मियां ) अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए.

दरगाह के मुजाविर की बदमाशों ने की हत्या.

दरगाह के मुजाविर की हत्या

  • घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव रास मोहनपुर के समीप भाखड़ा नदी के किनारे के दरगाह का है.
  • दरगाह के मुजाविर (मियां )अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
  • मृतक अकबर अली निवासी म्यूडी के रहने वाला था.
  • इस मजार पर वह लगभग 20 वर्षों से रह रहा था.
  • यह मजार भाखड़ा नदी किनारे शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में सुनसान स्थान पर है.
  • अकबर अली दरगाह पर अकेले ही रात को रहता था.

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

  • हत्या के बाद चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष, सीओ मीरगंज, एसपी देहात समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश अधीनस्थों को दिए.
  • मृतक के भाई अमजद अली ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस को मौके से चप्पल और मृतक की जेब से दो मोबाइल मिले हैं.
  • घटना की सूचना मिलते ही रास ,मोहनपुर, रतनपुरा , सहोरा आदि के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे.
  • मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से जंगली पशुओं का शिकार करने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है.

मृतक जंगल में अकेले रहता था. आस-पास के गांव से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस शीघ्र घटना का अनावरण कर देगी.
-शाही अरविंद सिंह चौहान, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- जालौन: शिष्य की हत्या के आरोप में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज को पुलिस ने भेजा जेल

Intro:
बरेली। शाही थाना क्षेत्र के गांव रास मोहनपुर के समीप भाखड़ा नदी के किनारे दरगाह के मुजाविर (मियां )अकबर अली (40) की बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा  धारदार  हथियार से हत्या कर दी गई l मृतक अकबर अली निवासी म्यूडी के रहने वाले थे । तथा इस मजार पर लगभग 20 वर्षों से रह रहे थे । यह मजार भाखड़ा नदी किनारे शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में सुनसान स्थान पर है l यहां पर यह अकेले ही रात को रहते थे l घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार राघव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह चौहान मौके पर पहुंचे  l सूचना पर  सीओ मीरगंज जगमोहन सिंह बुटोला ,एसपी देहात डॉ  संसार सिंह राठी एडीएम ई वीके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश अधीनस्थों को दिएl उक्त आशय की तहरीर  मृतक के भाई  अमजद अली ने अज्ञात हत्यारों के  विरुद्ध देते हुए कार्यवाही की मांग की है l पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा गया है । पुलिस को मौके से  चप्पल एवं मृतक की जेब से दो मोबाइल मिले हैं lघटना की सूचना मिलते ही रास ,मोहनपुर, रतनपुरा , सहोरा आदि के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे l मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से जंगली पशुओं का शिकार करने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है कि  संभव है मजार के पास लगे नल पर गौवंश तस्करों ने शिकार के उपरांत कुछ अवशेष अथवा  शिकार में उपयोग हुए अस्त्र शस्त्रों को धोने का प्रयास किया होगा ।  जिसका मौके पर मौजूद मृतक ने विरोध किया होगा जिसके कारण पहचाने जाने के डर से इन शिकारियों ने विरोध के चलते कांता  एवं भाला  भोपकर उनकी हत्या कर दी l इस संबंध में थानाध्यक्ष  शाही  अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मृतक जंगल में अकेले रहते थे । आस-पास के गांव से  जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस शीघ्र घटना का अनावरण कर देगी lBody:,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.