बरेली: जिले के रास मोहनपुर गांव के दरगाह के मुजाविर (मियां ) अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए.
दरगाह के मुजाविर की हत्या
- घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव रास मोहनपुर के समीप भाखड़ा नदी के किनारे के दरगाह का है.
- दरगाह के मुजाविर (मियां )अकबर अली की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
- मृतक अकबर अली निवासी म्यूडी के रहने वाला था.
- इस मजार पर वह लगभग 20 वर्षों से रह रहा था.
- यह मजार भाखड़ा नदी किनारे शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में सुनसान स्थान पर है.
- अकबर अली दरगाह पर अकेले ही रात को रहता था.
हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- हत्या के बाद चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष, सीओ मीरगंज, एसपी देहात समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश अधीनस्थों को दिए.
- मृतक के भाई अमजद अली ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस को मौके से चप्पल और मृतक की जेब से दो मोबाइल मिले हैं.
- घटना की सूचना मिलते ही रास ,मोहनपुर, रतनपुरा , सहोरा आदि के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे.
- मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से जंगली पशुओं का शिकार करने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है.
मृतक जंगल में अकेले रहता था. आस-पास के गांव से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस शीघ्र घटना का अनावरण कर देगी.
-शाही अरविंद सिंह चौहान, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- जालौन: शिष्य की हत्या के आरोप में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज को पुलिस ने भेजा जेल