बरेली : जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पेड़ काटने को लेकर चल रहे विवाद में एक शिक्षामित्र ने आत्महत्या कर ली. शिक्षामित्र का पड़ोसी से ही विवाद चल रहा था. इसे लेकर वह कई दिनों से परेशान चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के करौआ गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बहोरन लाल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे. उनका पड़ोसी से पेड़ काटने को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को शिक्षामित्र बहोरन लाल ने अपने घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. खून से लथपथ शिक्षामित्र को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे. वहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.जानकारी मिलते ही फरीदपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
मृतक शिक्षामित्र के बेटे आकाश का आरोप है कि उसका पड़ोसी से खेत में लगे पेड़ काटने को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. मामले में दोनों पक्षों में फैसला भी हो गया था. फैसले के तहत पिता को कुछ पैसे देने थे. इससे वह परेशान चल रहे थे. सोमवार को घर के सभी लोग अपने कार्यों में व्यस्त थे. इस दौरान पिता ने जान दे दी. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : दो ट्रक आमने सामने टकराए, आग लगने से चालक जिंदा जला