बरेली: जनपद की आबकारी पुलिस ने मंगलवार की रात शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने एक कार से 200 लीटर शराब के साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आबकारी टीम आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह,आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और दिनेंद्र कुमार सिंह आबकारी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में हाईवे पर ओवरब्रिज की मजार के पास नौसना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां खड़ी कार को घेर लिया. कार में सवार अमित और शुभम निवासी शिवपुरी अंबेडकरनगर कटघर मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया. जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. कार चेकिंग के दौरान आबकारी टीम ने 4 केन, 200 लीटर स्प्रिट एल्कोहल, 500 ग्राम यूरिया और 100 ग्राम नौसादर बरामद किया. आबकारी टीम ने दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
एसओ हरेंद्र सिंह बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार गया है. इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी हाइवे पर टैंकरों से स्प्रिट एल्कोहल खरीद कर शराब बनाते थे. आरोपी गाड़ी में रखी शराब को बेचने की फिराक में थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- बागपत में पुलिस मुठभेड़, शराब तस्कर और 2 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल