बरेलीः जिले में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. अब वीडियो वायरल कर लड़की ने परिवार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसके अलावा प्रेमी जोड़े ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है.
बता दें कि थाना हाफिजगंज क्षेत्र के रिठौरा कस्बे में रहने वाला सुखपाल का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय की शबाना से पिछले 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीने का सपना संजोने लगे. इसी दौरान जब प्रेमिका के घर वालों को उनकी प्रेम कहानी का पता चला तो उनके-मिलने जुलने पर पहरा लगा दिया. इसके बाद प्रेमी जोड़ा 20 जून को घर से फरार हो गया. जिसके बाद शबाना के परिजनों ने हाफिजगंज थाने में प्रेमी सुखपाल और उसके दो दोस्तों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश कर ही रही थी. इसी दौरान प्रेमी जोड़े का हिंदी रीति-रिवाज से शादी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में शबाना अपने प्रेमी सुखपाल के साथ अपनी मर्जी से हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी कर रही है. सुखपाल और शबाना की शादी के वीडियो के साथ एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा हुआ है. जिसमें उन्होंने अपने परिवार से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वीडियो में दिख रहा है कि शबाना ने अपने प्रेमी सुखपाल से अपनी मर्जी से हिंदू रीति रिवाज के साथ बरेली के बिहारीपुर क्षेत्र के मंदिर में शादी कर रही है. वहीं, शबाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मर्जी से शादी करने की बात कहते हुए सुखपाल और उसके दोस्तों को परेशान न करने की गुहार लगा रही है.
यह भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन मामला: मूक बधिर स्कूल की संचालिका ने खोले कई राज, ISI का भारतीय आतंकी पैदा करने की थी साजिश!
एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल का कहना है कि लड़की के भाई की ओर से सुखपाल और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ लड़की को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस दोनों बरामदगी के लिए प्रयास रही है. साथ ही वायरल वीडियो की भी समीक्षा की जा रही है.