बरेली: महिलाओं की सहभागिता को लेकर प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. 25 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में महिलाओं की सहभागिता पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में तीन तलाक पीड़िताओं को न्यौता दिया गया है.
प्रशासनिक अधिकारी तीन तलाक पीड़िताओं की लिस्ट तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं बरेली, मुरादाबाद और मेरठ से पीड़िताओं की लिस्ट मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मांगी गई है. लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मंडल के तमाम जिलों के अधिकारियों ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से सम्पर्क किया है.
भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी हमेशा तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं के इंसाफ की लड़ाई लगातार लड़ती आ रही हैं. मेरा हक फाउंडेशन के तहत तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की आवाज को लगातार वह बुलंद करती आई है. इसी लड़ाई को उन्होंने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए हथियार बना लिया है.
इसे भी पढ़ें- सेवा सप्ताह: BJP महिला मोर्चा की टीम ने मरीजों के बीच बांटे फल
अधिकारियों ने तीन तलाक पीड़िताओं की लिस्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि 24 को तमाम पीड़िताओं को साथ में लेकर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होना है. बरेली मंडल सहित बाकी मंडलों से पीड़िताओं को कार्यक्रम में ले जाने की तैयारी की गई है. महिलाओं की सहभागिता को लेकर कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें मेरे संगठन से जुड़ी तीन तलाक पीड़िताएं सीएम से रूबरू होंगी. यह पहला मौका होगा जब तीन तलाक पीड़िता मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगी और अपनी परेशानियां बताएंगी.
-फरहत नकवी, अध्यक्ष, मेरा हक फाउंडेशन
तीन तलाक पीड़ित मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं. उनको लगता है कि अब धीरे-धीरे उनके दुख कम हो जाएंगे. मुख्यमंत्री हम तलाक पीड़िताओं से बात करेंगे और हमारी तकलीफों को समझेंगे. वो कुछ ऐसा कानून बनाएंगे जिससे हमें सुकून मिले.
-इरम, तीन तलाक पीड़िता