बरेलीः जिले में श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, बरेली जिले के एक युवक सुरेश का 'SRMMC' में कोरोना का इलाज चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान 35 वर्षीय सुरेश की बीते 18 जुलाई को मौत हो गई थी. आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और दुर्रव्यवहार के कारण युवक की मौत हुई है.
इलाज के दौरान सुरेश ने अस्पताल कर्मियों की लापरवाही और अभद्रता की सूचना अपने परिजनों को फोन से दी थी. पीड़ित द्वारा परिजनों की दी गई सूचना में अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप की चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामला सामने आने के बाद सीएम बरेली के सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं.
मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली जिले में कोरोना संक्रमण से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के पिता ने बताया कि सुरेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
सुरेश ने बताया था कि उसे अस्पताल में खाने-पीने के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा था. इसके अलावा अस्पताल कर्मियों द्वारा सुरेश को के हाथ-पैर बांध दिए गए थे. अस्पताल की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है. मौत के बाद सुरेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया, उसकी डेड बॉडी भी उन्हें नहीं दिखाई गई.