बरेलीः जिले में बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह (Child Health Nutrition Month) की शुरुआत हो गया. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 5 लाख 75 हजार 418 बच्चों को विटामिन ‘ए‘ (Vitamin A) की खुराक देने का लक्ष्य है. इसके साथ ही बच्चों को आयरन सिरप (Iron Syrup) भी पिलाया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार शाम को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई.
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 28 जुलाई से 27 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बरेली जिले के सभी चिह्नित 09 माह से 05 वर्ष तक के 5 लाख 75 हजार 418 बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक के साथ-साथ आयरन सिरप भी पिलाया जायेगा. इस बारे में समस्त ब्लॉकों को कार्ययोजना बनाने के लिये भी निर्देषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-Invest India के साथ मिलकर यूपी की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पहुंचाएगी राज्य सरकार
बैठक में डॉ. बलबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आर. एन. गिरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ समस्त ब्लॉकों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और बाल विकास परियोजना के अधिकारी मौजूद रहे.
इन बीमारियों से बचाव करता है विटामिन ए
विटामिन ए आखों की बीमारियों जैसे रतौंधी से बचाव के साथ-साथ बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है. श्वसन सम्बन्धी संक्रमण व हड्डी रोगों से बचाव में भी इसका बड़ा योगदान रहता है. विटामिन ए देने से बच्चों में खसरा एवं डायरिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है. विटामिन ए साग, गाजर, हरी सब्जियां, शकरकंद, मकई के दाने, अंडे, मक्खन, दूध, टमाटर, मछली, कक्कू, ब्रोकली आदि में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.