बरेली: जिले में जेसीबी के सहारे एक सांड को गहरे गढ्ढे से निकलने की मुक़म्मल कोशिश की गई, वो इंसानियत की एक जीती जागती मिसाल है. आंवला तहसील में गहरे गढ्ढे में गिरे एक सांड को जेसीबी के सहारे बाहर निकाला गया.
बीते दिनों बरेली में एक कबूतर के रेस्क्यू के बाद अब एक सांड को रेस्क्यू किया गया है. जिसमें पुलिस के जवान, लेखपाल, ग्राम प्रधान, और ग्रामीणों के की मदद से यह संभव हो पाया.
रविवार को एक सांड 20 फिट गहरे गढ्डे को नहीं देख पाया और उसमें जा गिरा. सोमवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों पर गए तो उन्होंने गढ्ढे से सांड की आवाज सुनी. जब वह गढ्ढे के पास के गए तो देखा कि उसमें एक सांड गिरा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसआई सलीम और दो कॉन्स्टेबलों संग लेखपाल, ग्राम प्रधान ने तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया.