ETV Bharat / state

बरेली: शख्स को उसके सगे भाइयों ने उतारा मौत के घाट - बरेली समाचार

रविवार को मामूली कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति के दो सगे भाइयों ने उसे ईंट से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या कर दोनों आरोपी फरार हो गए.

etv bharat
शख्स को उसके सगे भाइयों ने उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:47 AM IST

Updated : May 27, 2020, 8:23 PM IST

बरेली: रविवार को एक व्यक्ति की उसके दो सगे भाइयों ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस को परिजनों की तरफ कोई तहरीर नहीं दी गई है.

जानें पूरा मामला

मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा का है, जहां एक व्यक्ति को उसके ही दो सगे भाइयों ने ईंट से पीट-पीट कर मार डाला. मृतक शराब का लती था. आए दिन परिजनों से झगड़ा करता था. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे सियाराम अपने मकान के दरवाजे पर बैठे थे कि तीनों भाईयों में किसी बात कोे लेकर विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इस दौरान प्रशांत और मनोज ने अपने भाई भानू की हत्या कर दी और फरार हो गए. ग्रामीणों की तमाम भीड़ दूर खड़ी देखती रही, लेकिन कोई भी डर की वजह से उसे बचाने नहीं पहुंचा. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि भानु प्रताप शराब का लती था. आये दिन वह पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करता था और मारपीट पर उतारू हो जाता था.

मामले की सूचना मिलने पर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और सीओ जगमोहन सिंह बुटोला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का मुआयना किया. एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं आयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली: रविवार को एक व्यक्ति की उसके दो सगे भाइयों ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस को परिजनों की तरफ कोई तहरीर नहीं दी गई है.

जानें पूरा मामला

मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा का है, जहां एक व्यक्ति को उसके ही दो सगे भाइयों ने ईंट से पीट-पीट कर मार डाला. मृतक शराब का लती था. आए दिन परिजनों से झगड़ा करता था. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे सियाराम अपने मकान के दरवाजे पर बैठे थे कि तीनों भाईयों में किसी बात कोे लेकर विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इस दौरान प्रशांत और मनोज ने अपने भाई भानू की हत्या कर दी और फरार हो गए. ग्रामीणों की तमाम भीड़ दूर खड़ी देखती रही, लेकिन कोई भी डर की वजह से उसे बचाने नहीं पहुंचा. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि भानु प्रताप शराब का लती था. आये दिन वह पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करता था और मारपीट पर उतारू हो जाता था.

मामले की सूचना मिलने पर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और सीओ जगमोहन सिंह बुटोला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का मुआयना किया. एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं आयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 27, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.