ETV Bharat / state

थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए SSP ने क्यों की कार्रवाई?

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 5:22 PM IST

बरेली में एसएसपी ने 7 पुलिस कर्मियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है.

Etv Bharat
सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली: भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से 7 निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को घूसखोरी करने वाले अफसरों के बारे में जानकारी मिली थी. एसएसपी को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी एसएचओ मनोज सिंह समेत 7 से अधिक पुलिस तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया से दोस्ती निभा रहे हैं. मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर की पीडीएफ तक सोनू कालिया को व्हाट्सएप की जा रही थी. एसओजी में तैनात मुख्य आरक्षी अनिल प्रेमी, थाना शेरगढ़ पर तैनात मुख्य आरक्षी बाबर, सीबीगंज थाने पर तैनात आरक्षी दिलदार और मुनव्वर आलम और हाफिजगंज थाने के सिपाही हर्ष चौधरी लंबे समय से सोनू कालिया से दोस्ती गांठे हुए थे. मोबाइल व्हाट्सएप कॉल से इन वर्दी वालों की बातचीत होती थी. इसलिये सोनू कालिया वंचित होते हुए भी गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था. इसके बाद एसएसपी ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और इनके खिलाफ जांच बैठा दी है.

इसे भी पढ़े-स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा-व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज करने से पहले की जाए जांच

थानेदार मनोज सिंह पर आरोप है कि एक मामले में आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर वादी पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अन्य मामले में विपक्षी लोगों से घूस लेकर शिकायतकर्ता की ही पिटाई करने के गंभीर आरोप है. तीसरे प्रकरण में थानेदार मनोज सिंह ने तीन लोगों को पिकअप गाड़ी समेत पकड़ लिया. इसके बाद अधिकारियों को बिना सूचना दिए उसे थाने से छोड़ दिया. मनमर्जी से अगले दिन थाने पर बुलाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया. मनोज सिंह के सस्पेंशन के बाद कप्तान ने अपने पीआरओ ललित मोहन को थाना फतेहगंज पश्चिमी का नया एसएचओ बनाया है.

यह भी पढ़े-स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जूता फेंकने वाले शख्स के भाई ने तिलक-चोटी देख थूकने का लगाया आरोप

बरेली: भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से 7 निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को घूसखोरी करने वाले अफसरों के बारे में जानकारी मिली थी. एसएसपी को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी एसएचओ मनोज सिंह समेत 7 से अधिक पुलिस तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया से दोस्ती निभा रहे हैं. मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर की पीडीएफ तक सोनू कालिया को व्हाट्सएप की जा रही थी. एसओजी में तैनात मुख्य आरक्षी अनिल प्रेमी, थाना शेरगढ़ पर तैनात मुख्य आरक्षी बाबर, सीबीगंज थाने पर तैनात आरक्षी दिलदार और मुनव्वर आलम और हाफिजगंज थाने के सिपाही हर्ष चौधरी लंबे समय से सोनू कालिया से दोस्ती गांठे हुए थे. मोबाइल व्हाट्सएप कॉल से इन वर्दी वालों की बातचीत होती थी. इसलिये सोनू कालिया वंचित होते हुए भी गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था. इसके बाद एसएसपी ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और इनके खिलाफ जांच बैठा दी है.

इसे भी पढ़े-स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा-व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज करने से पहले की जाए जांच

थानेदार मनोज सिंह पर आरोप है कि एक मामले में आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर वादी पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अन्य मामले में विपक्षी लोगों से घूस लेकर शिकायतकर्ता की ही पिटाई करने के गंभीर आरोप है. तीसरे प्रकरण में थानेदार मनोज सिंह ने तीन लोगों को पिकअप गाड़ी समेत पकड़ लिया. इसके बाद अधिकारियों को बिना सूचना दिए उसे थाने से छोड़ दिया. मनमर्जी से अगले दिन थाने पर बुलाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया. मनोज सिंह के सस्पेंशन के बाद कप्तान ने अपने पीआरओ ललित मोहन को थाना फतेहगंज पश्चिमी का नया एसएचओ बनाया है.

यह भी पढ़े-स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जूता फेंकने वाले शख्स के भाई ने तिलक-चोटी देख थूकने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.